SUV: 2020 Mahindra Thar भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.80 लाख रुपए से शुरू

SUV: 2020 Mahindra Thar भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.80 लाख रुपए से शुरू

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-02 09:35 GMT
हाईलाइट
  • Mahindra Thar को दो ट्रिम्स में उतारा गया है
  • इस एसयूवी को 9.80 लाख रुपए में लॉन्च किया है
  • टॉप वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपए तक है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) की नई Thar (थार) 2020 का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। कंपनी ने आज शुक्रवार को इस एसयूवी को 9.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में बाजार में उतार दिया है। बता दें कि ग्राहकों को इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। ये एक 4X4 एसयूवी है जो जबरदस्त ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लैस है। 

नई Mahindra Thar को दो ट्रिम्स में उतारा गया है जिनमें पहला AX और दूसरा LX है। इनमें से LX ट्रिम थार का प्रीमियम वर्जन होगा। इसी के साथ भारत में आज से इस एसयूवी की बुकिंग्स शुरू कर दी गई है। 

Renault ने पेश किया Kwid का Neotech Edition, जानें कीमत और खूबियां

सभी वेरिएंट की कीमत
पेट्रोल 

AX STD MT

6-सीट सॉफ्ट-टॉप

9.80 लाख रुपए

AX MT

6-सीट सॉफ्ट-टॉप

10.65 लाख रुपए

AX (O) MT

4-सीट कन्वर्टिबल-टॉप

11.90 लाख रुपए

LX MT

4-सीट हार्ड-टॉप

12.49 लाख रुपए

LX AT

4-सीट कन्वर्टिबल-टॉप

13.45 लाख रुपए

LX AT

4-सीट हार्ड-टॉप

13.55 लाख रुपए

डीजल

AX MT

6-सीट सॉफ्ट-टॉप

10.85 लाख रुपए

AX (O) MT

4-सीट कन्वर्टिबल-टॉप

12.10 लाख रुपए

AX (O) MT

4-सीट हार्ड-टॉप

12.20 लाख रुपए

LX MT

4-सीट कन्वर्टिबल-टॉप

12.85 लाख रुपए

LX MT

4-सीट हार्ड-टॉप

12.95 लाख रुपए

LX AT

4-सीट कन्वर्टिबल-टॉप

13.65 लाख रुपए

LX AT

4-सीट हार्ड-टॉप

13.75 लाख रुपए

भारत में Mini Convertible का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
2020 Mahindra Thar में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है। इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

फीचर्स और सुरक्षा
इंटीरियर की बात करें तो कार की अपहोल्सट्री पूरी तरह से वाशेबल है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच की "ड्रिजिल रेसिस्टेंट" इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इस एसयूवी में स्पीकर टॉप पर लगाए गए हैं। 

सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, के अलावा क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि को शामिल किया गया है। 

Tags:    

Similar News