14 फरवरी को लॉन्च होगी महिन्द्रा XUV300 14, लॉन्चिंग से पहले हुई इतनी बुकिंग

14 फरवरी को लॉन्च होगी महिन्द्रा XUV300 14, लॉन्चिंग से पहले हुई इतनी बुकिंग

Manmohan Prajapati
Update: 2019-02-09 11:59 GMT
14 फरवरी को लॉन्च होगी महिन्द्रा XUV300 14, लॉन्चिंग से पहले हुई इतनी बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की आने वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 14 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। इससे पहले इस कार की लगभग हर तरह की जानकारी सामने आ चुकी हैं। यह SUV अपने फीचर्स और दमदार को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इस SUV को लॉन्चिंग से पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की 4000 से ज्यादा यूनिट्स की प्री-बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि इस SUV के लिए 9 जनवरी को बुकिंग शुरू की गई थी। 

इंजन
XUV300 को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 bhp का पावर जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.2-लीटर का G80 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

एक्सटीरियर
इस कार की स्टाइलिंग XUV500 की तरह चीता से प्रेरित है। इसके फ्रंट में बूमेरंग शेप में बड़ी LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स दी गई हैं। वहीं इसमें बड़े हैडलैम्प दिए गए हैं, जो फॉगलैम्प से कनेक्ट होते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ब्लैक क्लैडिंग, शॉर्ट ओवरहैंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। रियर लुक की बात करें, तो इसमें नए LED टेललैम्प्स, ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बंपर दिया गया है। इसमें सनरूफ और रूफ रेल्स भी मिलेंगे। 

इंटीरियर
बत करें इंटीरियर की तो इसमें लाइट बेज और ब्लैक कलर में ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रोम बेजल्स के साथ बड़े एयर-कॉन वेंट्स और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नई स्टीयरिंग वील सहित कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

इनसे मुकाबला
महिन्द्रा की इस नई कॉम्पैक्ट एयसयूवी का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford Ecosport और Tata Nexon जैसी एसयूवी से होगा। 
 
 

Similar News