Record: Maruti Alto ने बनाया नया रिकॉर्ड, 40 लाख यूनिट्स के पार पहुंची बिक्री

Record: Maruti Alto ने बनाया नया रिकॉर्ड, 40 लाख यूनिट्स के पार पहुंची बिक्री

Manmohan Prajapati
Update: 2020-08-14 05:25 GMT
Record: Maruti Alto ने बनाया नया रिकॉर्ड, 40 लाख यूनिट्स के पार पहुंची बिक्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की Alto (ऑल्टो) काफी पॉपुलर हैचबैक कार है। इस कार ने अब एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि ऑल्टो की बिक्री 40 लाख यूनिट्स को पार कर गई है। इसी के साथ भारत में 40 लाख की सेल्स को पार करने वाली Alto पहली कार बन गई है। 

आपको बता दें कि मारुति की यह छोटी कार 20 साल पहले लॉन्च गई थी। वहीं 16 साल से यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। आंकड़ों के अनुसार, मारुति ऑल्टो ने साल 2008 में 10 लाख यूनिट्स की सेल्स के आंकड़े को पार किया था। वहीं 2012 में 20 लाख यूनिट और साल 2016 में 30 लाख यूनिट को पार किया। 

Toyota ला रही नई एसयूवी RAV-4, जानें कब होगी लॉन्च

सुरक्षित कार
Maruti Suzuki Alto लेटेस्ट क्रैश और पेडेस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाली देश की पहली एंट्री-लेवल कार है। मारुति सुजुकी के अनुसार ऑल्टो भारतीय कार खरीदारों की पसंदीदा कार है। दाम में किफायती होने के साथ-साथ सुविधाजनक भी है। मारुति सुजुकी के अनुसार, 76 फीसदी ग्राहक इसे अपनी फर्स्ट कार के रूप में चुनते हैं। 

पावर और कीमत
मौजूदा समय में Maruti Suzuki Alto, 6 पेट्रोल और 2CNG वेरियंट्स में आती है। इसमें 800 cc इंजन का BS-6 मानक और 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल वेरियंट 47.3bhp का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मॉडल 41bhp का पावर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम कीत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपए के बीच है। 

इसी माह लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की नई Thar, लीक हुई तस्वीरें

फीचर
इस कार में ड्यूल टोन इंटीरियर मिलता है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, हीटर के साथ मैन्युअल AC, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और EBD के साथ ABS दिया गया है।

Tags:    

Similar News