BS6 इंजन से लैस Maruti Suzuki Dzire लॉन्च, 12,690 रुपए तक बढ़ी कीमत

BS6 इंजन से लैस Maruti Suzuki Dzire लॉन्च, 12,690 रुपए तक बढ़ी कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-06-21 08:15 GMT
BS6 इंजन से लैस Maruti Suzuki Dzire लॉन्च, 12,690 रुपए तक बढ़ी कीमत
हाईलाइट
  • Dzire के सभी वेरियंट्स में AIS-145 मानक वाले सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
  • इस कार को नए AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया है
  • इसमें BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Dzire को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया। यही नहीं इस कार को नए AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट भी किया गया है। इन बड़े अपडेट के चलते Maruti Dzire की कीमत 12,690 रुपए तक बढ़ गई है। बता दें कि Maruti Suzuki उन पहली कंपनियों में से जो ऑफिशियल डेडलाइन- 1 अप्रैल 2020 से काफी पहले BS-6 कॉम्पलिएंट कारें भारत में उतार रही है। 

मारुति सुजुकी ने कहा, "डिजायर के दोनों मॉडल (पेट्रोल और डीजल इंजन) अब AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप हैं। साथ ही पेट्रोल इंजन वाली डिजायर अब बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। इन अपडेट्स की वजह से डिजायर के सभी वेरियंट्स की कीमत बढ़ गई हैं।

कीमत
नए अपडेट के बाद 5,82,613 रुपए से 9,57,622 रुपए के बीच हो गई है। कंपनी के अनुसार नई कीमतें 20 जून से लागू हो गई हैं। दाम बढ़ने से पहले Maruti Dzire की कीमत 5,69,923 रुपए से 9,54,522 रुपए के बीच थी। 

फीचर्स 
Maruti Dzire के सभी पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स में AIS-145 मानक वाले सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे हैं। सभी वेरियंट्स में को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिअर पार्किंग सेंसर का फीचर दिए गए हैं। बता दें कि पहले सिर्फ डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ड्राइवर साइड सीट बेल्ट रिमांडर का फीचर इस कार में आता था, जबकि रिअर पार्किंग सेंसर का फीचर केवल टॉप ZXi और ZDi में ही मिलता था।

थर्ड जेनरेशन डिजायर
तीसरी पीढ़ी की डिजायर को मारुति ने 2017 में लांच किया था जिसमें स्टैंडर्ड फिट ABS और डुअल एयरबैग्स मिलते थे। मारुति ने डिजायर के 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन को अपग्रेड किया है, जो 83 बीएचपी की पावर देता है। वहीं मारुति का कहना है कि वह अपनी 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन को बनाना जारी रखेगी, लेकिन अप्रैल 2020 से पहली ही उसे बंद कर देगी।

इंजन
Maruti Dzire में 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन है, जो अब BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। BS6 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे और उससे काफी पहले मारुति सुजुकी ने अपनी इस पॉप्युलर कॉम्पैक्ट सिडैन को इसके मुताबिक अपडेट कर दिया है। 

Tags:    

Similar News