एसयूवी सीएनजी: Nissan Magnite CNG भारत में हुई लॉन्च, सबसे पहले इन राज्यों की जाएगी ऑफर

- इसे 6 वेरिएंट और 13 रंग विकल्पों में पेश किया है
- इसकी कीमत में 74,999 रुपए का इजाफा हुआ है
- एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी फिटेड सीएनजी की जगह रेट्रोफिटमेंट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसे 6 वेरिएंट और 13 रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन, सीएनजी किट के साथ ही इस एसयूवी की कीमत में भी इजाफा हो गया है।
इसे मोटोजेन की सीएनजी किट को डीलरशिप स्तर पर फिट करने के बाद खरीदा जा सकता है। यह सेटअप केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.0-लीटर NA पेट्रोल वेरिएंट के साथ आएगा। इसे तीन साल/एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स...
Nissan Magnite CNG की कीमत और उपलब्धता
सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट के साथ आने वाली Magnite एसयूवी 74,999 रुपए अधिक महंगी है। इसकी कीमत 6.89 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है। बात करें उपलब्धता की तो, CNG रेट्रोफिटमेंट किट को चरणबद्ध तरीके से रोल आउट किया जाएगा, जिसके पहले चरण में 7 राज्य शामिल हैं - दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक। दूसरे चरण में अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में इसे देश के अन्य राज्यों में भी ऑफर किया जाएगा।
Nissan Magnite CNG के फीचर्स
इस एसयूवी में बड़ी ग्रिल और बड़े क्रोम सराउंड के अलावा नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर देखने को मिलता है। साथ ही इसमें LED हेडलैंप और LED DRLs दिए गए हैं। इसमें नए फ्रंट फॉग लैंप भी दिए गए हैं। एसयूवी में नए डिजाइन के 16-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील मिलते हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें पुश बटन स्टार्ट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट आर्म रेस्ट, ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर, साफ्ट टच, वायरलेस चार्जर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इस एसयूवी में एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही सीएनजी को दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि, सीएनजी के साथ इसकी पावर में थोड़ी कमी आएगी।
Created On :   28 May 2025 5:26 PM IST