आगामी एसयूवी: Mercedes AMG G63 ‘कलेक्टर एडिशन’ जून में होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स

Mercedes AMG G63 ‘कलेक्टर एडिशन’ जून में होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स
  • कंपनी ने स्पेशल एडिशन की तस्वीरें जारी की हैं
  • ऑरेंज कलर की बाहरी पेंट स्कीम दिखाई है
  • चार लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) भारत में जल्द ही अपनी नई एसयूवी एएमजी जी63 (AMG G63) का स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे ‘कलेक्टर एडिशन’ नाम दिया है। कंपनी की ओर से इसे औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में 12 जून को लॉन्‍च किया जाएगा। माना जा रहा है कि, कंपनी इस एडिशन की सिर्फ कुछ ही यूनिट्स को बाजार में​ ऑफर करेगी। आइए जानते हैं Mercedes Benz AMG G63 Collector Edition से जुड़ी खास बातें...

कितना खास होगा कलेक्टर एडिशन?

मर्सिडीज बेंज ने जारी की गई तस्वीरों में ऑरेंज कलर की बाहरी पेंट स्कीम को दिखाया है, लेकिन स्टॉक व्हील्स के साथ। कहा जा रहा है कि, मर्सिडीज बेंज के कलेक्‍टर एडिशन एएमजी जी-63 में कई सारे कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें एसयूवी का एक्‍सटीरियर से इंटीरियर शामिल है। इसे खरीदने वाले अपनी पसंद के कलर ऑप्शन का चुनाव भी कर पाएंगे।

फीचर्स की बात करें तो इसमें MBUX NTG7 के साथ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच ड्राइवर और मल्‍टीमीडिया टचकंट्रोल डिस्‍प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, कस्‍टमाइज्‍ड एंबिएंंट लाइट्स, 31 अपहोल्‍स्‍ट्री विकल्‍प, 18 स्‍पीकर्स के साथ बरमेस्‍टर का थ्री डी सराउंड साउंड सिस्‍टम, वायरलैस टाइप सी पोर्ट आदि फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें सुरक्षा की दृष्टि से ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ब्रेक असिस्‍ट, लेन कीप असिस्‍ट, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन और पावर

एसयूवी के कलेक्‍टर एडिशन में चार लीटर वाला ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 577bhp का पावर और 850Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन आठ-स्पीड एटी से जुड़ा है और ऑटोमेकर के 4MATIC 4WD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। यह लॉकिंग डिफरेंशियल, हाई-रेंज और लो-रेंज फंक्शन के साथ-साथ एक्सल डिटैचमेंट के विकल्प के साथ पूर्ण-विकसित 4MATIC सिस्टम है। 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में 4.4 सेकंड लगते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक की गई 220 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाता है।

Created On :   28 May 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story