आगामी स्कूटर: Hero MotoCorp जुलाई में लॉन्च करेगी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने किया खुलासा

Hero MotoCorp जुलाई में लॉन्च करेगी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने किया खुलासा
  • 1 जुलाई को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होंगे
  • ACPD EV प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं नए स्कूटर
  • नए स्कूटर की कीमत किफायती हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप का विस्तार करने वाली है। कंपनी जल्द ही अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारेगी। हाल ही में कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है, जिसके अनुसार आने वाले स्कूटर विडा पोर्टफोलियो का हिस्सा होंगे। कहा जा रहा है कि, कंपनी इस सेगमेंट में किफायती स्कूटर लाने पर फोकस कर रही है। आइए जानते हैं स्कूटर से जुड़ी अन्य डिटेल...

कब लॉन्च होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर?

हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि, वह 1 जुलाई को अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी कंपनी ने स्कूटर को लेकर नहीं दी है। हालांकि, इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार कंपनी ACPD नाम से किफायती EV प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। इसके साथ, विडा लाइनअप में आने वाले वाहनों की कीमत भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल ICE स्कूटर के आसपास होने की उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि, नए प्लेटफॉर्म की वजह से स्कूटर की कीमत पेट्रोल वाले स्कूटरों के करीब हो सकती है। वर्तमान में हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में बेचती है। इनमें V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro शामिल हैं। ये सभी मॉडल 74,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं और 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाते हैं।

कंपनी बढ़ा रही डीलरशिप

हीरो मोटोकॉर्प नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों बिक्री के लिए कंपनी देशभर में अपनी Vida डीलरशिप बढ़ा रही है। वर्तमान में Vida के पास 203 टचपॉइंट्स हैं, जिनमें से 180 डीलरशिप 116 शहरों में है। आपको बता दें कि, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 में 48,673 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जबकि बीते साल कंपनी ने कुल 17,720 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी। ऐसे में देखा जाए तो हीरो ने इस साल बीते साल की तुलना में 175% ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।

Created On :   26 May 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story