किआ एमपीवी: 2025 Kia Carens Clavis भारत में 11.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

2025 Kia Carens Clavis भारत में 11.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
  • आठ कलर ऑप्शन में सात वेरिएंट में उपलब्ध है
  • इसकी डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू होगी
  • किआ की नई 2.0 डिजाइन देखने को मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी नई एमपीवी 'कैरेंस क्लैविस' (Carens Clavis) को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी बुकिंग 9 मई को शुरू हुई थी और यह तीन इंजन विकल्पों और आठ कलर ऑप्शन में सात वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं इसकी डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू होगी।

इसमें किआ की नई 2.0 डिजाइन देखने को मिलती है। साथ ही कंपनी ने इस एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। खास बात यह कि, कंपनी ने इसमें सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा है और इसमें 20 सेफ्टी फीचर के साथ Level-2 ADAS दिया गया है।

Carens Clavis की डिजाइन और फीचर्स

किआ कैरेंस क्लैविस का डिजाइन Kia EV5 से प्रेरित है। इसके फेसिया में नई त्रिकोणीय थ्री-पॉड एलईडी हेडलाइट्स हैं, जिन्हें एंगुलर एलईडी डीआरएल द्वारा अंडरलाइन किया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी आइस क्‍यूब हेडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही इसमें कनेक्‍टिड एलईडी टेल लैंप और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इसकी ग्रिल को ब्लैंक-ऑफ किया गया है और बम्पर में नकली सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक ब्लैक हिस्सा है। इसमें व्हील आर्च पर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, सिल्वर रूफ रेल्स और बॉडी-कलर डोर हैंडल और आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVMs) हैं। इसमें बड़े 17-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं।

इसमें डुअल-टोन नेवी और बेज थीम और मौजूदा-स्पेक कैरेंस सिबलिंग की तरह 3-पंक्ति वाली सीटिंग दी गई है। यहां न्यू डिजाइन डैशबोर्ड देखने को मिलता है और इसमें 2-स्पोक साइरोस जैसा स्टीयरिंग व्हील और फ्लोटिंग डुअल डिस्प्ले है, जो प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी से लिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, कपहोल्डर, 26.62 इंच ड्यूल स्‍क्रीन, और 9-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम है।

कैरेन्स क्लैविस पावरट्रेन विकल्प

पावरट्रेन के मामले में, क्लैविस को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है जो 113bhp और 144Nm जेनरेट करता है, जिसे छह-स्पीड MT से जोड़ा गया है। वहीं 1.5-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन 158bhp/253Nm जेनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड iMT या सात-स्पीड DCT के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि, 1.5-लीटर डीजल भी है जो 113bhp और 250Nm जेनरेट करता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है।

Created On :   23 May 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story