कावासाकी बाइक: Kawasaki Versys-X 300 ने भारत में स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ मारी री- एंट्री, जानिए कीमत और खूबियां

Kawasaki Versys-X 300 ने भारत में स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ मारी री- एंट्री, जानिए कीमत और खूबियां
  • इसमें 296 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है
  • इसमें नए रंग और ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं
  • भारतीय बाजार में कीमत 3.80 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी नई बाइक वर्सिस एक्स-300 (Versys-X 300) को लॉन्च कर दिया है। नए लुक और अंदाज के साथ यह इस बाइक की री- एंट्री है। इसमें 296 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो कि OBD-2B उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपडेटेड किया गया है। साथ ही इसमें नए रंग और ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।

इस बाइक को दो रंगों कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3/मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक और मेटालिक ओशन ब्लू/पर्ल रोबोटिक व्हाइट में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इसे भारतीय बाजार में 3.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) प्राइज के साथ लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Kawasaki Versys-X 300 में क्या खास?

इस बाइक को भारत में कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था। वहीं, नई वर्सिस एक्स- 300 को भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में बेचा जाएगा। इसके इंजन को OBD-2B उत्सर्जन नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया है। मोटरसाइकिल में एक हाई-टेंसिल स्टील बैकबोन फ्रेम दिया गया है। बात करें फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।

सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 130 मिमी के साथ 41 मिमी का टेलिस्कोपिक फोर्क शामिल है, जबकि रियर में कावासाकी का बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक सिस्टम है जो गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर के साथ ज्वांइट है। बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें एक 290 मिमी फ्रंट पेटल डिस्क मिलता है। वहीं रियर में एक 220 मिमी पेटल डिस्क मिलता है। सीट की ऊंचाई 815 मिमी मापी गई है। जबकि, इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

इंजन और पावर

इस बाइक में 296 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,500 आरपीएम पर अधिकतम 40 पीएस का आउटपुट और 26.0 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है।

Created On :   24 May 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story