Xiaomi EV: स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी शाओमी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार YU7, मिलेगी 835KM की रेंज और 253Km/h की स्पीड

स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी शाओमी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार YU7, मिलेगी 835KM की रेंज और 253Km/h की स्पीड
  • इस ईवी को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है
  • इस ईवी की टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा है
  • 3.23 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की दिग्गज कार निर्माता इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही हैं और अपनी एक से बढ़कर एक कार बाजार में उतार रही हैं। ईवी बाजार में टेस्ला का नाम लोगों की जुवां पर रहा है, लेकिन चीन की BYD ने कई बेहतरीन कारों ने टेस्ला को कड़ी टक्कर दी है। वहीं चीन की ही एक और कंपनी इस रेस में शामिल हो गई है, जो टेस्ला को सीधी चुनौती देती नजर आ रही है। यहां हम बात कर रहे हैं स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) की, जिसने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी वाईयू7 (YU7) पेश की है। कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज पर 835 किमी की रेंज प्रदान करेगी। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खूबियों के बारे में...

Xiaomi YU7 की कीमत

शाओमी अपनी नई ईवी YU7 की कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा जुलाई 2025 में करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस ईवी की 2.60 लाख यूनिट बिक चुकी है। यह कार तीन कलर ऑप्शन एमरल्ड ग्रीन, टाइटेनियम सिल्वर और लावा ऑरेंज में उपलब्ध होगी।

Xiaomi YU7 का डायमेंशन

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,999 एमएम है, वहीं इसकी चौड़ाई 1,996 एमएम और ऊंचाई 1,600 एमएम है। जबकि, इसका व्हीलबेस 3,000 मिलीमीटर है।

Xiaomi YU7 की डिजाइन और फीचर्स

यह Xiaomi SU7 के मल्टी-डक्ट आर्किटेक्चर पर आधारित है। Xiaomi YU7 का लुक काफी स्पोर्टी है और इसका डिजाइन कुछ मौजूदा SU7 सेडान की तरह लगता है। इसमें सिग्नेचर वॉटरड्रॉप हेडलाइट्स देखने को मिलती हैं और रियर में कनेक्टेड टेल लैंप्स दिए गए हैं। कार में कार में फ्लश डोर हैंडल्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, टेपरिंग रूफलाइन आदि मिल जाते हैं। बात करें फीचर्स की तो इसमें 16.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, रिमोट कंट्रोल, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, रडार, अल्ट्रासोनिक सेंसर और 11 एचडी कैमरा आदि दिए गए हैं।

Xiaomi YU7 बैटरी और रेंज

इस ईवी को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड, प्रो, और मैक्स शामिल है। इसके स्टैंडर्ड (RWD) वेरिएंट में 96.3 kWh LFP बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 835 किमी तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसमें सिंगल रियर मोटर दिया गया है, जो 320 PS की पावर देता है। वहीं प्रो (AWD) में 96.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 770 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। इसमें दिया गया डुअल मोटर 496 PS की पावर जनरेट करता है।

जबकि, तीसरे वेरिएंट मैक्स (AWD) में 101.7 kWh NCM बैटरी पैक दिया गया है, जो 760 किमी तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। इसमें डुअल मोटर है, जो 690 PS की पावर जनरेट करता है। यह ईवी सिर्फ 3.23 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा है।

Created On :   24 May 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story