Mercedes-Benz ने टीज की EQ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV की फोटो, जानें खूबियां

Mercedes-Benz ने टीज की EQ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV की फोटो, जानें खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-12 03:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मर्सडीज-बैंज ने अपनी अपकमिंग कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक EQC SUV का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। वीडियो में EQC ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वर्जन को दिखाया गया है जिसमें ये कार भारी केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी आर्कटिक सर्कल में विंटर टेस्टिंग से गुजरती दिखाई गई है। EQC SUV को मर्सडीज-बैंज की EQ कॉन्सेप्ट कार को आधार बनाकर तैयार किया गया है जिसे पहली बार 2017 फ्रैंकफर्ट ऑटो शो और बाद में 2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया। EQ कॉन्सेप्ट मर्सडीज-बैंज की पहली कार होगी जो EQ सब ब्रांड के बैनर तले बेची जाएगी, EQ सब ब्रांड सिर्फ पूरी तरह इलैक्ट्रिक कारें बेचेगा। मर्सडीज-बैंज कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर 2019 में लॉच किया जाएगा।

 

 

मर्सडीज-बैंज की ये कॉन्सेप्ट कार फोटोज में नॉर्दन फिनलैंड की सड़कों पर विंटर टेस्टिंग से गुजरती दिखाई दे रही है।  EQC को साउथ यूरोप और यूनाइटेड स्टेट्स में भी नई 500 टेस्ट की रेन्ज के तहत टेस्ट किया जाएगा। मर्सडीज अब अपने हर नए वाहन को इस 500 टेस्ट की प्रोसेस से गुजारने के बाद बाजार में उतारेगी। लॉन्च के बाद कंपनी की इस कार का मुकाबला हालिया लॉन्च जगुआर आई-पेस, अपकमिंग ऑडी ई-ट्रॉन और टेस्ला मॉडल एक्स से होने वाला है। जगुआर की आई-पेस लॉन्च के बाद हमारा मानना है कि मर्सडीज इस कार को भी टेस्ला के मॉडल एक्स से कम कीमत वाला रखेगी।

 

 

मर्सडीज-बैंज अपनी पॉपुलर कारों पर कार्बन एमिशन घटाने और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम भी कर रही है। जर्मनी की इस कार मेकर कंपनी ने 2018 जेनेवा मोटर शो में हल्के फेसलिफ्ट के साथ अपनी पॉपुलर सी-क्लास के हाईब्रिड डीजल वर्जन को शोकेस किया है। इसके साथ ही मर्सडीज-बैंज S-क्लास के साथ ही हाईब्रिड पावरट्रेन का विकल्प उपलब्ध कराती है। 

 

 

 

Similar News