Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें इस एसयूवी की खूबियां

Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें इस एसयूवी की खूबियां

Manmohan Prajapati
Update: 2019-12-04 10:50 GMT
Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें इस एसयूवी की खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में अपनी नई एसयूवी Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। इस एसयूवी को BS-6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें कई बाहरी और अंदरूनी तौर पर बदलाव किए गए हैं। यह एसयूवी 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई गई है। 

कीमत
Mercedes Benz GLC की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52.75 लाख रुपए है। वहीं Mercedes Benz GLC 200d 4Matic की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57.75 लाख रुपए है।  

एक्सटीरियर
Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट में हेडलैम्प और टेल-लैम्प की डिजाइन में बदलाव हुए हैं। एसयूवी में नए लुक की ग्रिल और नए स्टाइल के फ्रंट और रियर बंपर हैं के अलावा ड्यूल-पैन पेरोनॉमिक सनरूफ दिया गया है। इस एसयूवी में 19 इंचन के एलॉय व्हील दिए गए हैं। 

इंटीरियर और फीचर्स
इस कार में 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो मर्सेडीज के MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन के साथ आती है। नए MBUX में ‘Hey Mercedes’ वॉइस कमांड इंटरफेस और एक बड़ा सेंट्रल टचपैड मिलता है। यह फीचर GLC रेंज की एसयूवी में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा  Mercedes Benz GLC में मर्सिडीज मी सूट ऑफ कनेक्टिड कार टेक सिस्टम दिया गया है।

कार में वायरलेस-चार्जिंग, रियर सन ब्लिंड्स, 64-कलर मूड लाइटिंग, प्री-सेफ, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, टीवीएमएस, वन-टच रोडसाइड एसिस्टेंस, लॉक/अनलॉक, व्हीकल ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, रियर-टाइम व्हीकल डायगनोस्टिक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

इंजन और पावर
Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 197hp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, जो 190hp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन BS-6 कम्प्लायंट हैं।

इनसे होगी टक्कर
भारतीय बाजार में नई Mercedes Benz GLC का मुकाबला Land Rover Discovery Sport, BMW X3 और Volvo XC60 जैसी एसयूवी से होगा। 

Tags:    

Similar News