Mini Oxford Edition भारत में हुई लॉन्च, बिक्री के लिए सिर्फ 25 यूनिट

Mini Oxford Edition भारत में हुई लॉन्च, बिक्री के लिए सिर्फ 25 यूनिट

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-24 11:39 GMT
Mini Oxford Edition भारत में हुई लॉन्च, बिक्री के लिए सिर्फ 25 यूनिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश आॅटोमोटिव कंपनी BMW ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी Mini ने भारतीय बाजार में Oxford Edition को लॉन्च कर दिया है। यह कार पॉपुलर थ्री डोर Cooper-S पर बेस्ड है। यह कार देखने में काफी स्टाइलिश है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस कार का कोई मुकाबला नहीं है। कंपनी ने इस कार की सिर्फ 25 यूनिट भारत में बिक्री के लिए उतारी हैं। Oxford Edition के यहां दो एक्सटीरियर पैकेज - सोलारिस ऑरेंज (15 यूनिट्स) और मिडनाइट ब्लैक (10 यूनिट्स) उपलब्ध हैं।

इस कार को भारत में CBU (कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए बेचा जाएगा और इसमें पर्सनालाइजेशन के लिए एक सीरीज का विकल्प दिया गया है, जिसमें विभिन्न 3D-प्रिंटेड पार्ट्स शामिल हैं। कंपनी ने इस कार की बुकिंग के लिए Amazon India से टाई अप किया है। बात करें कीमत की तो इस कार की कीमत 44.9 लाख रुपए, एक्स शोरूम रखी गई है। 

  

Similar News