इंडिया की सड़कों पर पहली बार नजर आई Maruti Suzuki Swift 2018

इंडिया की सड़कों पर पहली बार नजर आई Maruti Suzuki Swift 2018

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-14 04:47 GMT
इंडिया की सड़कों पर पहली बार नजर आई Maruti Suzuki Swift 2018

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी इंडिया में नई जनरेशन स्विफ्ट के लॉन्च की तैयारियां पूरी कर चुकी है।  हाल ही में यह कार केरल के कोच्चि में बिना किसी केमुफ्लैग स्टीकर के साथ देखी गई है। मारुति अपनी नई स्विफ्ट को फरवरी के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है। जिस कार के प्रोडक्शन मॉडल को देखा गया है वो कंपनी की तीसरी जनरेशन स्विफ्ट है और नेक्सा के प्रोडक्ट्स के जैसे कंपनी ने इस कार पर मारुति सुज़ुकी का बैज नहीं लगाया है। यह मारुति की नई रणनीति का हिस्सा हो सकता है कि जिसमें कंपनी अपनी सभी कारों को प्रीमियम टच देने वाली है। लीक हुई फोटो में कार के अलॉय व्हील्स और एलईडी डीआरएल से लैस प्रोजैक्टर हैडलैंप दिखाई दिए हैं।

हाल ही में हमने आपको बताया था कि भारत में कई डीलर्स ने नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसका टोकन अमाउंट 11,000 रुपए रखा गया है। हमने यह भी जानकारी आपको दी थी कि कंपनी इस कार को 4 वेरिएंट्स में पेश कर सकती है, इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी इंडिया इस कार का ऑटोमैटिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है जिसमें कंपनी का ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन लगाया गया है। मारुति 3 वेरिएंट्स के साथ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देने वाली है। बता दें कि मारुति सुज़ुकी ने पिछली जनरेशन स्विफ्ट का उत्पादन बंद कर दिया है और इस कार की सप्लाई भी बंद कर दी गई है ऐसा डीलर्स ने कन्फर्म किया है।

 

 

मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को बिल्कुल नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया है। फिलहाल बिक रही स्विफ्ट से ये कार हल्की भी है और लुक में शानदार भी। बिल्कुल नई स्टाइल के साथ कंपनी ने इस कार में हाईटैक फीचर्स और बेहतरीन इंटीरियर दिया है। कंपनी ने तीसरी जनरशन स्विफ्ट में 1.2-लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो बेहतर स्पीड और अच्छे माइलेज के साथ आता है। माना जा रहा है कि मारुति नई स्विफ्ट में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजैट पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो बलेनो RS में इस्तेमाल किया गया था। कंपनी इन सभी इंजन ऑप्शन्स को 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस करेगी। 

Similar News