कई बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा 125cc, जानें फीचर्स

कई बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा 125cc, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-03-22 12:03 GMT
कई बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा 125cc, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन कंपनी Honda का पॉपुलर स्कूटर Activa जल्द ही नए स्टाइल के साथ सामने आ सकता है। बता दें कि Honda Activa 110 cc इंडिया में बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। अब कंपनी पावरफुल Activa 125cc में बदलाव करने जा रही है। इस स्कूटर में कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में नई Honda Activa की टेस्टिंग की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। नई Activa को पुणे में एक ARAI फसिलटी में देखा गया है। 

खबरों के अनुसार नई Activa 125cc को फ्रेश लुक देने के लिए इसकी स्टाइल में काफी बदलाव किया गया है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी शामिल हैं। एक्टिवा 125 में साइड पैनल्स के साथ नई LED हेडलैम्प्स और टेललाइट दी जाएंगी। इसके अलावा नई Honda Activa 125cc के इंस्ट्रुमेंट कंसोल में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें कॉन्ट्रास्ट कलर्स, ज्यादा बड़े फॉन्ट और डिजिटल डिस्प्ले दी गई है।

इंजन
नई Honda Activa 125 में वर्तमान एक्टिवा 125 वाला 124cc सिंगल सिलिण्डर एयर कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 8.5bhp का पावर और 10.54Nm पिक टॉर्क जनरेट करता है। 

आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर दो कलर ऑप्शन- मैट क्रस्ट मैटेलिक और मैट सेलेन सिल्वर में उपलब्ध मिलता है। नई Activa 125 में एक्टिवा 5G की तरह LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें विकल्प के तौर पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है। इसमें इको मोड के साथ बदला हुआ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और सीट ओपनिंग स्विच के साथ फोर-इन-वन लॉक दिया गया है। 

Similar News