जल्द लॉन्च हो सकता है Suzuki Gixxer का 250cc वेरिएंट

जल्द लॉन्च हो सकता है Suzuki Gixxer का 250cc वेरिएंट

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-26 04:46 GMT
जल्द लॉन्च हो सकता है Suzuki Gixxer का 250cc वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टाइलिश और हाई पावर वाली बाइक्स का क्रेज पहले से अधिक बढ़ा है। युवा ऐसी बाइक्स को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते विभिन्न कंपनियां नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में खबर है कि पॉप्युलर बाइक Suzuki Gixxer का नया वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसका 250cc वेरिएंट पेश करने की तैयारी में है। 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Suzuki Gixxer को साल 2019 के मध्य में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सुजुकी GSX-250R सुपरस्पोर्ट्स बाइक पहले से उपलब्ध है। हालांकि भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। 

इंजन
बात करें इंजन की तो भारत में जिक्सर 250 को नए सिंगल-सिलिंडर 250cc इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है।

स्टाइल
इसकी स्टाइल काफी अग्रेसिव होगी, जो काफी हद तक इंटनैशनल मार्केट जैसी हो सकती है। भारत में लॉन्च होने वाली Suzuki Gixxer 250 के नेक्ड और फुली-फेयर्ड, दोनों मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इसमें कई नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसमें एलईडी लाइट आदि शामिल हैं।

सुरक्षा
सुरक्षा को देखते हुए इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिया जा सकता है। बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। अप्रैल 2019 से इसको लेकर सख्त नियम भी सामने आ सकते हैं।

इनसे होगा मुकाबला
नई बाइक की टक्कर KTM Duke 200, TVS Apache RTR 200 और Yamaha FZ 25 जैसी बाइक से होगी। 


 

Similar News