इंडिया की सड़कों पर स्पॉट हुई Next-Gen Maruti Suzuki WagonR

इंडिया की सड़कों पर स्पॉट हुई Next-Gen Maruti Suzuki WagonR

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-17 06:37 GMT
इंडिया की सड़कों पर स्पॉट हुई Next-Gen Maruti Suzuki WagonR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी भारत में अपनी सबसे प्रचलित कारों में से एक वैगन आर की नई जनरेशन बाजार में लाने वाली है। हाल ही में इस कार का आदर्श मॉडल या कहें तो प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार गुरुग्राम के नजदीक कहीं देखी गई है जो मारुति सुज़ुकी की मानेसर फैसिलिटी से काफी पास है। बता दें कि नई जनरेशन वैगन आर का उत्पादन कंपनी इसी फैसिलिटी में कर रही है। टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी कार भारी मात्रा में केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, हालांकि इसे देखने पर लगता है कि यह कार का प्रारंभिक प्रोटोटाइप मॉडल है और हमें नहीं लगता कि कंपनी 2019 से पहले इसका प्रोडक्शन मॉडल तैयार कर पाएगी। हमारा मानना है कि नई जनरेशन वैगन आर का स्टाइल और डिजाइन वैश्विक रूप से बिकने वाली सुज़ुकी वैगन आर से लिया जाएगा जो फरवरी 2017 में जापान में पेश की गई थी।

 

 

नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी वैगन आर पर भारी केमुफ्लैग स्टीकर्स होने के बाद भी हम यह कह सकते हैं कि कंपनी इस कार को बहुत से विज़ुअल अपडेट्स के साथ लॉन्च करेगी, लेकिन इसके बक्से जैसे आकार को बरकरार रखा जाएगा। मारुति ने इस कार को बिल्कुल नया चेहरा देगी जिसमें दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल लगाई जाएगी के साथ बिल्कुल नए चोकोर हैडलैंप्स और दमदार बंपर भी दिया गया है। कार में चौड़ा एयरडैम और गोलाकार फॉगलैंप्स भी लगाए गए हैं। कंपनी ने इस कार में छोटे और स्लीक ओवीआरएम के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट और टॉप मॉडल में स्टील व्हील के साथ फुल व्हील कवर दिया जा सकता है। मारुति सुज़ुकी की इस नई जनरेशन कार की फोटोज में इसका पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दिया, लेकिन हम कह सकते हैं कि कंपनी नए टेललैंप्स और दोबारा डिजाइन किए हैच के साथ नया रियर बंपर दे सकती है।

 

 

एक्सटीरियर के साथ ही मारुति सुज़ुकी ने नई वैगन आर के इंटीरियर को बेहतर बनाने के साथ कई नए और एडवांस फीचर्स दिए हैं। कंपनी नई कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी ऐसी उम्मीद है और इसके साथ भी 998cc का 3-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 67 bhp पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। मारुति ने नई वैगन आर के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और इन-हाउस 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट यूनिट विकल्प के तौर पर मुहैया कराई है। कंपनी ने पहली बार इस कार को 1999 में लॉन्च किया था। 

 

(इमेज सोर्स: एक्सप्रेस ड्राइव)

Similar News