SUV: Nissan Magnite से 21 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, जानें संभावित कीमत

SUV: Nissan Magnite से 21 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, जानें संभावित कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-11 11:25 GMT
SUV: Nissan Magnite से 21 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, जानें संभावित कीमत
हाईलाइट
  • इसकी कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है
  • यह निसान की सबसे सस्ती एसयूवी होगी
  • य​ह एक 4 मीटर सब- कॉपैक्ट एसयूवी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) जल्द ही सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस कार को कंपनी लंबे समय से लगातार टेस्ट कर रही है। इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस सब-4 मीटर एसयूवी से 21 अक्टूबर से पर्दा उठाया जाएगा।  

बता दें कि, बीते दिनों कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी नई Magnite को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्च करने जा रही है। यह Nissan की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

MG Gloster SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 28.98 लाख रुपए

संभावित कीमत
Nissan Magnite की इस नई एसयूवी का शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपए हो सकती है। वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरियंट कीमत भी 6 लाख रुपए से कम हो सकती है। हालांकि रियल प्राइज इसके लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। 

एक्सटीरियर
Nissan Magnite CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस एसयूवी की स्टाइलिंग काफी अग्रेसिव है और यह देखने में काफी बोल्ड लगती है। इसमें लंबी-चौड़ी ग्रिल, स्लीक रैपअरांड LED हेडलैम्प, वील आर्च पर बोल्ड क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ ड्यूल-टोन बंपर दिया गया है। 
इसके फ्रंट में Datsun (दैटसन) की कारों जैसी मेश पैटर्न के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। इसके अलावा यूजेबल रूफ रेल्स, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, स्लोपिंग रूफलाइन और रैप-अराउंड टेल-लैम्प दिए गए हैं।  

इंटीरियर
कंपनी के अनुसार इस एसयूवी में सेगमेंट के पहले फीचर्स के तौर पर 8.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। वहीं 360-डिग्री कैमरा व्यू, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए जाएंगे।  

हैचबैक Santro के दो नए CNG वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
बात करें इंजन की तो 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 99bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी के लोअर वेरियंट्स में 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

इनसे होगा मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Venue (हुंडई वेन्यू), Kia Sonet (किआ सोनेट), Maruti Vitara Brezza (मारुति विटारा ब्रेजा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Ford EcoSport (फोर्ड इकोस्पोर्ट) और XUV300 (एक्सयूवी 300) जैसी कारों से होगा।

Tags:    

Similar News