2020 तक Porsche इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

2020 तक Porsche इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-27 04:51 GMT
2020 तक Porsche इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी पॉर्श साल 2020 तक भारत में अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। फोक्सवेगन ग्रुप का हिस्सा पॉर्श ने 2012 में भारत में अपनी कारों को बेचना शुरू किया था। भारत में इन कारों को पूरी तरह आयात करके बेचा जाता है क्योंकि कंपनी की पॉर्श का अपनी होम कंट्री जर्मनी के अलावा और कहीं प्रोडक्शन या फिर असेंबल फैसिलिटी नहीं है। इस बारे में पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने पीटीआई को बताया कि, “हम भारत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2020 में शुरू करेंगे।”

 

 

पवन शेट्टी ने बताया कि इस कार को 2019 की आखरी तिमाही में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा और 2020 में कार भारत में लॉन्च की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2015 में हुए फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार को पहली बार शोकेस किया गया था और यह कंपनी के मिशन-ई का एक हिस्सा है। शेट्टी ने बताया कि 2016 में कंपनी ने भारत में कुल 401 कारें बेची थीं जो आंकड़ा जनवरी से दिसंबर 2017 में बढ़कर 434 हो गया था। उन्होंने बताया कि हम भारत में दोबारा अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन भारत में लगातार बदलती विनिमय दर और कई बाहरी पहलुओं का अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल काम है।

 

 

पवन शेट्टी ने बताया कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी लागू होने के बाद कुछ कारों की टैक्स दरें बढ़ा दी गई हैं वहीं कुछ कारों पर जीएसटी का कोई असर नहीं हुआ है।लग्जरी सैगमेंट में जिसमें सुपर लग्जरी ब्रांड्स भी शामिल हैं, इनमें पॉर्श का मार्केट शेयर 1.2 ये 1.5 प्रतिशत तक है। बता दें कि इसी साल तीसरी तिमाही में कंपनी अपनी कायेन ई3 एसयूवी लॉन्च करने वाली है और भारत में फिलहाल पॉर्श कायेन, मैकेन, पनामेरा, 718 सीरीज, केमैन, बॉक्सस्टार और सबसे महंगी 911 बेची जा रही हैं।
 

 

Similar News