Skoda ने नई Kodiaq एसयूवी का स्केच जारी किया, जानें कब होगी लॉन्च

Skoda ने नई Kodiaq एसयूवी का स्केच जारी किया, जानें कब होगी लॉन्च

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-01 11:20 GMT
Skoda ने नई Kodiaq एसयूवी का स्केच जारी किया, जानें कब होगी लॉन्च
हाईलाइट
  • 2021 Kodiaq का स्केच जारी किया
  • इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे
  • इसमें नए एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Skoda (स्कोडा) ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी Kushaq (कुशाक) को भारतीय बाजार में पेश किया है। वहीं अब कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Kodiaq (कोडियाक) की चर्चा सामने आने लगी है। दरअसल, कंपनी ने 2021 Kodiaq का स्केच जारी किया है। जिससे इसके एक्सटीरियर की जानकारी सामने आई है।

2021 Kodiaq देखने में पहले से अधिक बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रही है। हालांकि इसकी डिजाइन काफी हद तक Kushaq से मिलती है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें कितनी खास है ये एसयूवी

जारी किया स्केच
जारी किए गए स्केच के अनुसार, इस कार में स्कोडा की पारंपरिक ग्रिल दी गई है, जो काफी वाइड और स्लिक है। इसमें क्रोम सराउंडिंग दी गई है। इसके बोनट पर स्कोडा का बैज ग्रिल मिलेगा। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ नए एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं। 

फीचर्स
इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी कंंपनी ने नहीं दी है। वहीं जानकारों का मानना है कि इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमूवेबल केबिन लैंप, स्पीकर्स से जुड़े माइक्रोफोन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

2021 Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च

इंजन और पावर
नई Skoda Kodiaq में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 190 ps की पावर और 320 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को केवल 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News