Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें कितनी खास है ये एसयूवी

Skoda Kushaq launch in India, know how special this SUV
Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें कितनी खास है ये एसयूवी
Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें कितनी खास है ये एसयूवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Skoda (स्कोडा) ने अपनी अपकमिंग एसयूवी Kushaq (कुशाक) को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। 

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में इसके Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। जबकि, पिछले महीने Skoda ने इस एसयूवी के नाम पर से पर्दा उठाया था।

2021 Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च

खासियत
खास बात यह हि इस एसयूवी का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे मे उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में किफायती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें, तो Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।

Skoda Kushaq अपने सेगमेंट में एकलौती एसयूवी है, जिसमें 2,651 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है।

Mercedes- Benz E Class फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च

इंजन और पावर
Skoda Kushaq में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। 

दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर, TSI इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा।
 

Created On :   19 March 2021 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story