19 जुलाई को लॉन्च होगी Suzuki Burgman Street 125

19 जुलाई को लॉन्च होगी Suzuki Burgman Street 125

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-06 04:13 GMT
19 जुलाई को लॉन्च होगी Suzuki Burgman Street 125

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । सुजुकी जल्द ही इंडिया में अपनी नई नवेली सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस स्कटूर के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। आने वाली 19 जुलाई को कंपनी देश में ये स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी ने डीलरशिप पर इस स्कूटर की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। 5 हजार रुपये टोकन मनी के तौर पर देकर आप एक स्कूटर बुक कर सकते हैं। नई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 कंपनी की चहेती ऐक्सेस 125 पर आधारित है, लेकिन कंपनी ने नई बर्गमैन को बिल्कुल नई डिजाइन पर बनाया गया है।

 

 

कंपनी ने इस शानदार डिजाइन वाली स्कटूर को बर्गमैन लाइनपर से प्रेरित होकर बनाया है। कंपनी अपनी बर्गमैन सीरीज को वर्ल्ड वाइड लेवल पर बेचती है। इंडिया में कंपनी इस स्कूटर को 125 सीसी वेरिएंट में बेचेगी, लेकिन दुनिया भर में बर्गमैन सीरीज की 125सीसी से 650 सीसी तक इंजन की स्कूटर्स बेची जाती हैं। कंपनी ने नई बर्गमैन के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं स्कूटर के पिछले हिस्स में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में विंडशील्ड, बड़ा स्टोरेज और हल्का चेसिस दिया है।

 

 

नई नवेली स्कूटर में कंपनी ने 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है। ताकि लंबे सफर के दौरान आपको बार-बार फ्यूल रिफिल ना कराना पड़े। नई बर्गमैन में सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड 125 सीसी इंजन दिया गया है। ये इंजन 8000 RPM पर 10.7 BHP का पावर और 6000 RPM पर 10 NM पीक टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है  ये फ्यूल इंजेक्टेड इंजन एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर का माइलेज देगा। 19 जुलाई को लॉन्च होने जा रही इस स्कूटर की कीमत 70 हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

 

 

सबसे खास बात कंपनी ने अपनी नई स्कूटर के अगले हिस्से में भी स्टोरेज बॉक्स दिया है जो 7-लीटर क्षमता वाला है। इनमें से एक स्टोरेज चाबी से खुलता है और दूसरा पुश-बटन के जरिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल और बाकी इलेकट्रॉनिक आइटम चार्ज करने के लिए सीट के नीचे वाले सटेरेज बॉक्स में 12 वोल्ट का डायरेक्ट करंट सॉकेट दिया गया है। इसका मुकाबला होंडा ग्राजिया, TVS एनटॉर्क, अप्रिलिया SR125 के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हीरो माइस्ट्रो ऐज और डुएट 125cc स्कूटर्स से होने वाला है।

Similar News