इस कार में हैं धांसू फीचर्स, 12 दिसंबर को VOLVO करेगी लॉन्च

इस कार में हैं धांसू फीचर्स, 12 दिसंबर को VOLVO करेगी लॉन्च

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-02 04:35 GMT
इस कार में हैं धांसू फीचर्स, 12 दिसंबर को VOLVO करेगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  VOLVO (वॉल्वो) ने आखिरकार अपनी नई जनरेशन एसयूवी XC60 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी भारत में यह एसयूवी 12 दिसंबर 2017 को लॉन्च करने वाली है। bhaskarhindi.com ने आपको पहले भी बताया था कि कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च करेगी। वॉल्वो ने XC60 को पहली बार साल की शुरुआत में जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था और इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को अप्रैल में स्वीडल में पेश किया गया। नई XC60 स्वीडन की कार मेकर कंपनी वॉल्वो का दूसरा मॉडल है जिसे कंपनी के स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह प्लैटफॉर्म फिलहाल वॉल्वो की सबसे महंगी एसयूवी XC90 में लगाया गया है। भारत में वॉल्वो XC60 का मुकाबला मर्सडीज-बैंज GLE, ऑडी Q5, BMW X3 और जगुआर एफ-पेस जैसी कारों से होगा।

वॉल्वो नई जनरेशन XC60 को दो पेट्रोल, दो डीजल और एक प्लग-इन हाईब्रिड ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। कार के पेट्रोल वर्जन में 250 bhp पावर वाला T5 और 315 bhp पावर जनरेट करने वाला T6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। कंपनी ने इस कार में 187 bhp पावर वाला D4 और 231 bhp पावर वाला D5 ऑयल बर्नर डीजल इंजन दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इस कार के डीजल ऑप्शन में सिर्फ टॉप मॉडल वाला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर D5 इंजन ही लॉन्च करेगी। कंपनी 2018 में इस कार का पेट्रोल वेरिएंट भी भारत में लॉन्च कर सकती है। वॉल्वो भारत में जल्द ही इस कार के हाईब्रिड वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है जो 401 bhp पावर T8 ट्विन इंजन और पेट्रोल प्लग-इन टैक्नोलॉजी वाला है।

 

ये हैं VOLVO XC60 के सबसे खास फीचर्स  

तीन एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट फीचर

स्ट्रीट असिस्ट फंक्शन

ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन

ब्लाइंड स्पॉट इंफर्मेशन सिस्टम

पायलट असिस्ट

ऐडवांस सेमी-ऑटोनोमस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम

एलईडी थॉर हैमर हैडलैंप्स

सिग्नेच मल्टी-स्लेट ग्रिल

एलईडी टेललैंप्स

बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो

 

Similar News