मंदी: TVS की गाड़ियों की दिसंबर महीने में 29% बिक्री घटी

मंदी: TVS की गाड़ियों की दिसंबर महीने में 29% बिक्री घटी

Manmohan Prajapati
Update: 2020-01-06 02:41 GMT
मंदी: TVS की गाड़ियों की दिसंबर महीने में 29% बिक्री घटी
हाईलाइट
  • TVS की मोटरसाइकिल बिक्री में 12.5 फीसद की गिरावट आई है
  • घरेलू बाजार में टीवीएस की बिक्री 25 फीसद बिक्री घटी है
  • टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई की कंपनी TVS Motor (टीवीएस मोटर) की बिक्री दिसंबर महीने में 15 फीसद की गिरावट आई है। यह गिरावट दिसंबर 2019 के आंकड़ों के अनुसार है, जो कि दिसंबर 2018 की तुलना में 14.67 प्रतिशत कम है। हाल ही में कंपनी ने अपनी आखिरी महीने की सेल्स रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2019 में TVS के 2,31,571 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि दिसंबर 2018 में इसके 2,71,395 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

घरेलू बाजार
बात करें घरेलू बाजार की तो दिसंबर 2019 में कंपनी ने 1,57,244 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि दिसंबर 2018 में 2,09,906 यूनिट्स थी। देखा जाए तो दिसंबर 2018 के मुकाबले दिसंबर 2019 में भारतीय बाजार में TVS की 25 फीसद बिक्री घटी है।

मोटरसाइकिल सेगमेंट 
दिसंबर 2019 में TVS की 1,07,189 मोटरसाइकिल्स की बिक्री हुई है। जबकि, दिसंबर 2018 में इसके 93,697 मोटरसाइकिल्स की बिक्री हुई थी। तुलना की जाए तो मोटरसाइकिल सेगमेंट में TVS की बिक्री में 12.5 फीसद की गिरावट आई है। 

स्कूटर सेगमेंट 
इसी तरह दिसंबर 2019 में TVS के 74,716 स्कूटर्स बिके हैं। जबकि दिसंबर 2018 में इसके 91,480 स्कूटर्स बिके थे। यानी कि स्कूटर सेगमेंट में भी TVS की बिक्री में 18 फीसदी घटी है।

तिपहिया बिक्री
हालांकि कंपनी की तिपहिया बिक्री में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिसंबर 2019 में तिपहिया बिक्री बढ़कर 15,952 इकाई रही, जो दिसंबर 2018 में 12,686 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि दिसंबर में उसका कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 73,512 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 60,262 इकाई रहा था। 

Tags:    

Similar News