भारत में लॉन्च हुई पावरफुल बाइक Yamaha MT-15, इनसे होगा मुकाबला

भारत में लॉन्च हुई पावरफुल बाइक Yamaha MT-15, इनसे होगा मुकाबला

Manmohan Prajapati
Update: 2019-03-15 12:17 GMT
भारत में लॉन्च हुई पावरफुल बाइक Yamaha MT-15, इनसे होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Yamaha की लंबे समय से चर्चा में बनी रहने वाली बाइक MT-15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.36 लाख रखी गई है। भारत में यह 155cc सेगमेंट की सबसे महंगी नेकेड स्ट्रीट बाइक होगी।यह बाइक R15 का स्ट्रीटफाइटर वर्जन है। बता दें कि इस बाइक के लिए बुकिंग्स एक महीने पहले ही शुरू कर दी थी। इस बाइक की बुकिंग राशि 5,000 रुपए रखी गई है। 

लुक
बाइक का लुक काफी अग्रेसिव है, इस बाइक के फ्रंट में LED DRLs के साथ प्रॉजेक्टर्स दिए गए हैं। बाइक के पिछले हिस्से में LED लैम्प्स दिए गए हैं। बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह गियर शिफ्ट इंटिकेटर, टाइम, फ्यूल गॉग, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर और स्पीडोमीटर जैसी इंफॉर्मेशंस से लोडेड है। 

इंजन 
MT-15 में 155 cc SOHC लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो फ्यूल इंजेक्टेड वेरियेबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ है। यह इंजन 19.2 PS पावर और 15 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

ब्रेकिंग सिस्टम 
बाइक के फ्रंट में 282mm डिस्क और रियर में 200mm डिस्क सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, जबकि रियर में मोनो-शॉक फोर्क दिया गया है। 

इनसे होगा मुकाबला
भारत में इस बाइक का मुकाबला KTM 125 DUKE, Bajaj Pulsar NS200 ABS, और TVS Apache RTR 200 4V जैसी बाइक्स से होगा। 


 

Similar News