Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-28 13:26 GMT
टीम डिजिटल, नई दिल्‍ली. अगर आप इस भयंकर गर्मी से थोड़ा निजात पाने के लिए एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो देर न करें. आगामी 1 जुलाई से लागू होने जा रही जीएसटी कर प्रणाली में एसी महंगे हो जाएंगे.

इसी के साथ टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे उत्पाद भी महंगे होंगे, जबकि स्मार्टफोन, छोटी कारें तथा रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद सस्ते होंगे. जीएसटी काउंसिल ने करीब 1,200 वस्तुओं और 500 सेवाओं की दरों को अंतिम रूप दिया है. इसके अनुसार, साबुन और दंतमंजन जैसे रोजमर्रा के उत्पाद जीएसटी में सस्ते हो जाएंगे. वहीं ताजा फल, सब्जियां, दालें, ब्रेड और दूध को किसी भी टैक्स से छूट दी गई है. प्‍लेन में सफर करने वाले लोगों को इकनॉमी श्रेणी सस्‍ती पड़ेगी. टैक्सी सेवाएं भी सस्ती होंगी. प्रोसेस्‍ड फूड, कनफेक्शनरी उत्पाद और आइसक्रीम सस्‍ते होंगे, वहीं शैंपू, परफ्यूम और मेक अप उत्पादों के लिए कर की दर मौजूदा 22 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी, यानी ये महंगे हो जाएंगे.

]]>

Similar News