सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15700 से नीचे बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15700 से नीचे बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2022-06-15 10:35 GMT
सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15700 से नीचे बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 39.95 अंक की गिरावट के साथ 15
  • 692.15 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 152.18 अंक की गिरावट के साथ 52
  • 541.39 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (15 जून, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 152.18 अंक यानी कि 0.29% की गिरावट के साथ 52,541.39 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.95 अंक यानी कि 0.25% की गिरावट के साथ 
15,692.15 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी ने 0.08 प्रतिशत बढ़ 33339 पर समाप्ति दी। एनएसई मिड कैप तथा स्माल कैप में लगभग आधे प्रतिशत की बढ़त रही। क्षेत्र विशेष में निफ्टी ऑटो, हेल्थ केयर तथा फार्मा हरे रंग में बंद हुए जबकि निफ्टी सीपीएस लई, पीएसई तथा निफ्टी एनर्जी एक प्रतिशत से अधिक गिरे। निफ्टी शेयर में बजाज फिनसर्व ,टाटा मोटर तथा बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि ओएनजीसी में सबसे अधिक गिरावट आयी। इंडिया वीक्स दिन के दौरान 1.19 प्रतिशत बढ़ा तथा 22.15 पर बंद हुआ। 

तकनीकी आधार पर,निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक संरचना बनायी है, साथ ही इसने कल के निचले स्तर को भी छुआ जो कि निकट अवधि में और दुर्बलता का संकेत है। आवरली चार्ट पर फिबोनाकी एक्सटेंशन का एक माइनर सपोर्ट 15620 निफ्टी पर है, यदि यह स्तर टूटता है तो और भी बिकवाली की संभावना है। आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक जैसे संकेतक अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र के आस पास हैं। कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, इसके बाद 16100 है।

पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 पर है। निफ्टी का सपोर्ट 15500 तथा बढ़ने पर अवरोध 15900 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 34200 है। कुलमिला कर ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है ताकि तीव्र उतार चढ़ाव का सामना किया जा सके। यूएस फेड का ब्याज दरों पर आज रात्रि निर्णय आने वाला है। इसका महत्वपूर्ण प्रभाव होगा। निवेश तथा ट्रेड के निर्णय में उसका ध्यान रखें।

ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Tags:    

Similar News