सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,900 के ऊपर बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,900 के ऊपर बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2022-08-17 11:11 GMT
सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,900 के ऊपर बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 119.00 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 944.25 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 417.92 अंक ऊपर 60
  • 260.13 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (17 अगस्त 2022, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 417.92 अंक यानी कि 0.70% ऊपर 60,260.13 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 119.00 अंक यानी कि 0.67% की बढ़त के साथ 17,944.25 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 0.57 प्रतिशत सुदृढ़ हो 39461.70 पर बंद हुआ। एनएससी मिड कैप तथा स्मॉल कैप दृढ़ता के साथ क्रमशः 0.97 प्रतिशत एवं 0.38 प्रतिशत बढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, मीडिया तथा आईटी हरे रंग में रहे जबकि निफ्टी ऑटो एवं निफ्टी सीपीएसई में सामान्य गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ तथा हीरोमोटरकॉर्प में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स एवम एमएंडएम में सबसे अधिक गिरावट आयी।

निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है जो तेजी के बने रहने का संकेत है। निफ्टी 21 तथा 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो तेजी की चाल को और भी शक्ति प्रदान कर रहा है। मार्केट की दिशा लघु अवधि में तेजी की बनी रह सकती है किंतु ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति की संभावना से मना नहीं किया जा सकता है। 

निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट के आंकड़ों में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 18000, फिर 18200 पर है जबकि पुट में 17800 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38900 तथा रेजिस्टेंस 40000 पर है। एफआईआई की खरीदारी, मुद्रास्फीति में नरमी, कमोडिटी मूल्यों में कमी तथा अच्छे मानसून से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। 

इन स्तरों पर भी मार्केट में जो बिकवाली आ रही वो आत्मसात हो जा रही है जो मार्केट की शक्ति का परिचायक है।वैल्यू स्टॉक में खरीदारी करें, जमा करें। कड़ा स्टॉप लॉस रखें।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Tags:    

Similar News