सेंसेक्स 1,500 अंक उछला, निफ्टी 17,700 के ऊपर बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 1,500 अंक उछला, निफ्टी 17,700 के ऊपर बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2022-08-30 11:37 GMT
सेंसेक्स 1,500 अंक उछला, निफ्टी 17,700 के ऊपर बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 446.40 अंक बढ़कर 17
  • 759.30 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 1
  • 564.45 अंक ऊपर 59
  • 537.07 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (30 अगस्त 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानि कि 2.70% बढ़कर 59,537.07 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने तेजी की बड़ी जोरदार चाल दिखाई ,17414.95 पर खुल कर पूरे दिन शक्ति बनाई रखी एवं 446.40अंकों यानि कि 2.58% के काफी बड़े दैनिक समयाविधि लाभ के साथ 17759.30 पर बंद हुआ।


जबकि बैंक निफ्टी 1260 अंकों के भारी भरकम लाभ के साथ 39536.75 पर रहा। एफएफआई ने इस माह लगभग 17859.80 करोड़ रुपये की खरीदारी की जो भारतीय शेयर बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। निफ्टी के 50 शेयरों में सभी 50 तेजी के साथ बंद हुए जो अत्यंत व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सितंबर माह का पुट कॉल रेश्यो 1.46 है जो तेजड़ियों के नियंत्रण का परिचायक है। 

क्षेत्र विशेष के सभी सूचकांक में तेजी रही, निफ्टी ऑटो तथा रियलिटी  सर्वाधिक चढ़े। इंडिया विक्स 8.65 प्रतिशत नीचे हो 18.70 पर बंद हुआ।निफ्टी के शेयरों में बजाजफिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंडसइंडबैंक, बजाज फाइनेंस तथा मारुति में सर्वाधिक बढ़त रही। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक समयाविधि के  प्रारूप में ओपन मारीबोजू कैंडल बनाया है जो निफ्टी में शक्ति का परिचायक है।

इसके अतिरिक्त निफ्टी ने अपने पिछले अवरोधक स्तर 17330 के ऊपर एक ब्रेक आउट दिया है, यह भी तेजी की चाल का संकेत है। निफ्टी ने 21दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर भी बंदी दी है ,वह भी निफ्टी की शक्ति में वृद्धि प्रदान कर रहा है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों में ,कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 18000, फिर  17900 पर है जबकि पुट में यह 17500पर है। निफ्टी का सपोर्ट 17500 पर स्थांतरित हो गया है जबकि 17900 एक तात्कालिक अवरोध है। 

बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38500 तथा अवरोध 40000 है। कुल मिलाकर मार्केट आने वाले सत्रों में शक्तिशाली लग रहा है। निफ्टी के 17900 को पार करने के बाद यह 18000-18150 का स्तर दिखा सकता है। निवेशक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपना सकते हैं। मिड कैप तथा स्मॉल कैप ने अब अच्छा प्रभावी प्रदर्शन आरंभ कर दिया है, इन क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता के शेयरों में मोल भाव भरी खरीदारी काफी अच्छा लाभ दिला सकती है।

पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Tags:    

Similar News