GST इनरोलमेंट आज और, तीसरी बार 25 जून को खुलेगी खिड़की

GST इनरोलमेंट आज और, तीसरी बार 25 जून को खुलेगी खिड़की

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-14 14:17 GMT
GST इनरोलमेंट आज और, तीसरी बार 25 जून को खुलेगी खिड़की

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) के लिए रजिस्ट्रेशन की तीसरे फेज की तारीख 25 जून तय कर दी है, जिसमें बचे हुए कारोबारी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें की दूसरे चरण की खिड़की 15 जून को खत्म हो रही है जो एक जून से खुली थी.  

बता दें कि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं होने से व्यापारियों को इनपुट क्रेडिट और दूसरे अन्य रिफंड लेना मुश्किल हो जाएगा. सरकार 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू करेगी. 25 जून को फिर इसकी विंडो खुल रही है. 


जीएसटी रजिस्ट्रेशन की विंडो तीसरी बार 25 जून को फिर से खुलेगी. अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तीसरे चरण में करा सकते हैं. आंकड़ों की मानें तो देशभर में 80 लाख एक्साइज, सर्विस और वैट देने वाले ट्रेडर हैं.  इनमें से अभी तक जीएसटी में 64.35 लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है.



Similar News