वित्त मंत्री बोलीं- आप लोग मुझे इनपुट भेजें, जिससे हम ऐसा बजट देख सकें जैसा कभी नहीं देखा गया हो

वित्त मंत्री बोलीं- आप लोग मुझे इनपुट भेजें, जिससे हम ऐसा बजट देख सकें जैसा कभी नहीं देखा गया हो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-18 18:52 GMT
वित्त मंत्री बोलीं- आप लोग मुझे इनपुट भेजें, जिससे हम ऐसा बजट देख सकें जैसा कभी नहीं देखा गया हो
हाईलाइट
  • महामारी से चरमराई अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में जुटी केंद्र सरकार
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार का बजट अभूतपूर्व होने की बात कही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार महामारी से चरमराई अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और विकास को गति देने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार का बजट अभूतपूर्व होने की बात कही है। सीतारमण ने कहा, आप लोग मुझे इनपुट भेजें जिससे हम ऐसा बजट देख सकें जैसा एक तरीके से, पहले कभी नहीं देखा गया हो। बता दें कि 2021-22 के केंद्रीय बजट को संसद में 1 फरवरी 2021 को पेश किया जाना है।

सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2020 में बोलते हुए, सीतारमण ने कहा कि ग्रोथ के रिवाइवल के लिए उन क्षेत्रों को सपोर्ट देना होगा जिनमें कोविड-19 महामारी की वजह से बुरी तरह रूकावट आई है। इसके साथ वे क्षेत्र जो अब नई मांग के केंद्र और ग्रोथ के नए इंजन होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छी ग्रोथ और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए जो अपना आकार, आबादी और क्षमता है, उसे देखते हुए, वे यह कहने में संकोच नहीं करेंगी कि हम कुछ दूसरे देशों के साथ वैश्विक ग्रोथ का इंजन होंगे। हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के रिवाइवल में बड़ा योगदान करेंगे।
 

Tags:    

Similar News