जारी रहेगी 2000 के नोट की छपाई, प्लास्टिक करंसी भी आएगी

जारी रहेगी 2000 के नोट की छपाई, प्लास्टिक करंसी भी आएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-16 15:20 GMT
जारी रहेगी 2000 के नोट की छपाई, प्लास्टिक करंसी भी आएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को बताया है कि केन्द्र सरकार का फिलहाल 2000 रुपए के नोट को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा है कि इन नोटों को बंद करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि देश में जल्द ही प्लास्टिक करंसी भी लाई जाएगी।

लोकसभा में लिखित सवाल के जवाब में पी राधाकृष्णन ने यह बातें कही। उनसे पूछा गया था कि कि क्या सरकार का भविष्य में 2000 रुपए के नोट को बंद करने की कोई योजना है तो उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार 2000 रुपए के नोट को बंद करने के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 500 और 2000 रुपए के नोट की आसानी से पहचान हो जाए इसके लिए दोनों नोटों में 10 एमएम का अंतर रखा गया है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद 2000 का नोट लाया गया था। 2000 के नोट को मार्केट में ज्यादा करंसी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाया गया था। नोटबंदी के बाद जब करंसी का प्रवाह सामान्य हुआ तो ऐसी खबरें थी कि सरकार अब 2000 के नोटों को बंद कर देंगी। यह भी कहा जा रहा था कि सरकार 2000 के नए नोट की बजाय 1000 का नया नोट लाएगी। पी राधाकृष्णन की ताजा टिप्पणी के बाद इन अफवाहों पर अब विराम लग जाएगा।

प्लास्टिक करंसी का ट्रायल
वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि ट्रायल के तौर पर पांच शहरों में 10 रुपए की प्लास्टिक करंसी जारी करने का फैसला किया गया है। हालांकि उन्होंने इस ट्रायल के शुरू होने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर में प्लास्टिक नोट का ट्रायल किया जाएगा।

Similar News