कोविड-19 : मारुति की बिक्री मार्च में 47 फीसदी घटी

कोविड-19 : मारुति की बिक्री मार्च में 47 फीसदी घटी

IANS News
Update: 2020-04-01 13:32 GMT
कोविड-19 : मारुति की बिक्री मार्च में 47 फीसदी घटी

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई।

मार्च 2019 में कंपनी ने कुल 1,58,076 वाहन बेचे थे। अगर दोनों आंकड़ों की तुलना की जाए तो मार्च 2020 की बिक्री के आधार पर 47 प्रतिशत की कमी आई है।

कंपनी ने कहा कि इस महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री 76,976 इकाइयों में दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 1,47,613 (यूनिट) की तुलना में 47.9 प्रतिशत कम है। कोरोनावायरस संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परिचालन स्थगित करने के कारण इस महीने में बड़े स्तर पर बिक्री प्रभावित हुई है।

कंपनी ने कहा, मार्च 2020 के दौरान हुई बिक्री की तुलना मार्च 2019 में हुई बिक्री के साथ नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि देश में 22 मार्च 2020 से परिचालन का निलंबन कर दिया गया था।

कंपनी ने कहा, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मार्च 2020 में 83,792 इकाइयां बेचीं। इसमें घरेलू बाजार में 76,976 इकाइयां, घरेलू ओईएम की 2,104 और निर्यात की गई 4,712 इकाइयां शामिल हैं।

Tags:    

Similar News