शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव

IANS News
Update: 2020-07-16 05:00 GMT
शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव
हाईलाइट
  • शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ हुई, लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव बना रहा। हालांकि प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बने हुए थे।

सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 113.42 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 36,165.23 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 10.25 अंकों यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 10,628.45 पर बना हुआ था।

आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के शेयर के भाव में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। कंपनी के वित्तीय नतीजे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अच्छे रहने के कारण शेयर में उछाल आया है।

मजबूत शुरूआत के बाद बाजार में अस्थिरता रही क्योंकि एशिया के अन्य बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 349.39 अंकों की बढ़त के साथ 36401.20 पर खुला और 36,409.79 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 88 अंकों की बढ़त के साथ 10,706.20 पर खुला और 10,708.60 तक उछला। बीते सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी मामलूी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Tags:    

Similar News