बुलेट ट्रेन का खर्चा निकालना होगा मुश्किल, रोज़ लगाने होंगे 100 फेरे: IIM की रिपोर्ट

बुलेट ट्रेन का खर्चा निकालना होगा मुश्किल, रोज़ लगाने होंगे 100 फेरे: IIM की रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-19 16:53 GMT
बुलेट ट्रेन का खर्चा निकालना होगा मुश्किल, रोज़ लगाने होंगे 100 फेरे: IIM की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते गुरुवार को अहमदाबाद में देश के बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखी गई। बुलेट ट्रेन के सफ़र को काफी तेज़ और किफायती बताया जा रहा है। लेकिन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात को सिरे से खारिज कर दिया गया। IIM-A के फैकल्टी मेंबर जी रघुराम और प्रशांत उदयकुमार द्वारा दी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बुलेट ट्रेन को अपना खर्चा निकालने के लिए रोजाना 100 चक्कर लगाने होंगे। अभी तक ट्रेनों की एक दिन में 70 फेरे लगाने की बात कही जा रही थी।

1500 रुपये में 300 किलोमीटर की यात्रा 
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल को रोजाना 88000 से 118000 यात्रियों को यात्रा करानी होगी या 100 फेरे लगाने होंगे, तब भारतीय रेले इसका खर्चा निकाल पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अगर यात्री की यात्रा का अनुपात 300 किलोमीटर रखा जाता है तो इसके लिए रेलवे को 1500 रुपये के करीब टिकट की कीमत निर्धारित करनी होगा। वहीं यदि ट्रेन एक बार में 800 यात्रियों को यात्रा करवाती है तो उसे 88000 यात्रियों को ले जाने के लिए लगभग 100 चक्कर लगाने पद सकते हैं।

2025 तक देश में होगा बुलेट ट्रेन 
गौरतलब है कि मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कीमत 1.20 लाख करोड़ रुपये है। जिसके लिए जापान ने भारत को 50 साल के 0.1% के ब्याज दर पर 88 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। वहीं मेक इन इंडिया के तहत देश भर में 2025 तक सस्ती बुलेट ट्रेन दौड़ाने की बात कही जा रही है। जिसका निर्माण भारत में ही किया जाएगा जिससे की इम्पोर्ट का पैसा भी बचाए जा सकते हैं। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का किराया 2700 से 3000 रुपए के बीच निर्धारित किया जा सकता है।

Similar News