Opening bell: बाजार के तीसरे दिन सेंसेक्स में 392 और निफ्टी में 103 अंकों की बढ़त

Opening bell: बाजार के तीसरे दिन सेंसेक्स में 392 और निफ्टी में 103 अंकों की बढ़त

Manmohan Prajapati
Update: 2020-11-04 05:44 GMT
हाईलाइट
  • थोड़ी देर बाद हरे निशान में पहुंच गया
  • बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (04 नवंबर, बुधवार) तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स में 392.28 अंक ऊपर 40,653.41 पर और निफ्टी 103.75 अंक ऊपर 11,917.25 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में यह हरे निशान में पहुंच गया।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 605 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 320 शेयर तेजी के साथ और 234 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 51 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

पेट्रोल-डीजल की मांग में हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या हैं तेल के दाम

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई। इसके अलावा सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, और आईटीसी में गिरावट हुई।

बता दें कि मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 503.55 अंक ऊपर 40,261.13 पर और निफ्टी 144.35 अंक ऊपर 11,813.50 पर बंद हुआ था। बाजार की तेजी को बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों ने लीड किया था। 

Tags:    

Similar News