Opening bell: कोरोना से खराब हुई बाजार की हालत, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम

Opening bell: कोरोना से खराब हुई बाजार की हालत, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-19 04:36 GMT
Opening bell: कोरोना से खराब हुई बाजार की हालत, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम
हाईलाइट
  • निफ्टी भी 359.90 अंकों की गिरावट के साथ
  • सेंसेक्स 1
  • 061.72 अंकों की गिरावट के साथ खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका असर भारतीय बाजार में भी साफ नजर आने लगा है। दरअसल, बढ़ते मामलों से निवेशक सतर्क हैं। ऐसे में देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 अप्रैल, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,061.72 अंकों यानी 2.17 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 47770.31 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 359.90 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 14258 के स्तर पर खुला। बता दें कि बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 

66 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल पर हुआ ये असर

आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा, ITC, TCS , HCL टेक, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाइटन, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, मारुति, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, ONGC, इंडसइंड बैंक, NTPC, आदि शामिल हैं।

एशियाई बाजारों की बात करें हफ्ते के पहले दिन यहां भी दबाव देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी पर 160 अंक और डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि DOW और SP 500 शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

आपको बता दें कि बीते सत्र में भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 28 अंक बढ़कर 48,832 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 51 अंकों यानी 35% प्रतिशत बढ़कर 14,633 पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News