गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

ओपनिंग बेल गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Manmohan Prajapati
Update: 2022-10-03 04:01 GMT
गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 41.50 अंक की गिरावट के साथ 17052.80 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 197.79 अंक की गिरावट के साथ 57229.13 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 03 अक्टूबर 2022, सोमवार) गिरावट से साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 197.79 अंक यानि कि 0.34% की गिरावट के साथ 57229.13 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.50 अंक यानि कि 0.24% की गिरावट के साथ 17052.80 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1204 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 916 शेयरों में गिरावट आई जबकि 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, कोल इंडिया और आयशर मोटर्स प्रमुख लाभार्थियों में से थे, जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और टाइटन कंपनी के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (30 सितंबर 2022, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 56,240 अंकों के स्तर पर खुला था। वहीं, निफ्टी 20 अंक लुढ़ककर 16,798 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 1017 अंक उछलकर 57,427 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 276 अंकों की तेजी के साथ 17,094 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News