साल के पहले दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 52 अंक चढ़ा

साल के पहले दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 52 अंक चढ़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-01 18:36 GMT
साल के पहले दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 52 अंक चढ़ा
हाईलाइट
  • निफ्टी भी 14 अंकों की बढ़त के साथ 12
  • 189 पर बंद हुआ
  • भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए
  • सेंसेक्स बुधवार को 52 अंक चढ़कर 41
  • 300 के ऊपर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में नया साल 2020 का आगाज तेजी के साथ हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बुधवार को 52 अंक चढ़कर 41,300 के ऊपर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक  निफ्टी में भी 14 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 12,189 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 95.62 अंकों की बढ़त के साथ 41,349.36 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,443.52 के ऊपरी स्तर को छुआ जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 41,251.18 रहा। वहीं निफ्टी 33.70 अंकों की बढ़त के साथ 12,202.15 पर खुला और 12,222.20 के ऊपरी स्तर को छुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,165.30 रहा।

मिड-कैप और स्मॉलकैप में तेजी
बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 30.80 अंकों यानी 0.21 फीसदी बढ़त के साथ 14,998.63 पर जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 87.32 अंकों यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 13,786.69 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में पावरग्रिड (2.76 फीसदी), एनटीपीसी (2.06 फीसदी), एमएंडएम (0.97 फीसदी), एलएंडटी (0.86 फीसदी) और एचडीएफसी (0.84 फीसदी) शामिल रहे।

इन शेयरों में रही गिरावट
वहीं, सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टाइटन (2.76 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.72 फीसदी), बजाज ऑटो (1.21 फीसदी), ओएनजीसी (1.05 फीसदी) और टाटा स्टील (0.90 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 10 सेक्टरों में बढ़त
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों के सूचकांक में बढ़त रही जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में पावर (1.78 फीसदी), युटिलिटी (1.41 फीसदी), आईटी (0.61 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.52 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (0.51 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में कंज्यूर ड्यूरेबल्स (1.40 फीसदी), ऑटो (0.50 फीसदी), टेलीकॉम (0.30 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.27 फीसदी) और तेल व गैस (0.26 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,831 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,471 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,150 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 210 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

 

Tags:    

Similar News