भारत में ज्वाइंट वेंचर खत्म करेंगे टाइटन कम्पनी और मोंटब्लैंक

भारत में ज्वाइंट वेंचर खत्म करेंगे टाइटन कम्पनी और मोंटब्लैंक

IANS News
Update: 2020-10-08 13:31 GMT
भारत में ज्वाइंट वेंचर खत्म करेंगे टाइटन कम्पनी और मोंटब्लैंक
हाईलाइट
  • भारत में ज्वाइंट वेंचर खत्म करेंगे टाइटन कम्पनी और मोंटब्लैंक

मुम्बई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाले टाइटन कम्पनी ने गुरुवार को कहा कि वह जर्मन लक्जरी ब्रांड मोंटब्लैंक के साथ जारी ज्वाइंट वेंचर को खत्म करने जा रहा है।

टाइटन कम्पनी ने कहा है कि वह अपने प्राइमरी बिजनेस और प्रोपिएटरी ब्रांड्स पर फोकस करना चाह रहा है और इसी कारण उसने यह फैसला लिया है।

ज्वाइंट वेंचर के एग्रीमेंट के अनुसार यह पार्टनरशिप दिसम्बर 2020 में खत्म हो जाएगी।

मोंटब्लैंक का द इंडिया ज्वाइंट वेंचर मौजूदा मोंटब्लैंक इंडिया रिटेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साल 2014 में शुरू की गई थी और इसमें टाइटन की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

टाइटन कम्पनी के साथ ज्वाइंट वेंचर की समाप्ति के बाद मोंटब्लैंक भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी के तौर पर काम करेगी।

जेएनएस

Tags:    

Similar News