जिले में 16 % पानी के नमूने फेल, प्रयोगशाला की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

जिले में 16 % पानी के नमूने फेल, प्रयोगशाला की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-19 15:01 GMT
जिले में 16 % पानी के नमूने फेल, प्रयोगशाला की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

डिजिटल डेस्क ,नागपुर। नागपुर शहर के ही लोग दूषित पानी से परेशान नहीं हैं, गांव-देहात का भी कुछ ऐसा ही हाल है। Regional health laboratory की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार जिले के देहात क्षेत्रों से लिए गए नमूनों में से 16% फेल हो गए। इससे साफ है कि लगातार भूगर्भ जल की गुणवत्ता खराब हो रही है। नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। सावनेर तहसील में 80% और पालकमंत्री की कामठी तहसील में 70% पानी के नमूने दूषित पाए गए। जुलाई महीने में पानी के नमूनों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है।

बारिश के मौसम में जलजन्य बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई महीने में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पानी के नमूनों की जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से विविध गांवों से 438 पानी के नमूने लेकर जिला स्वास्थ्य प्रयोगशाला, उपविभागीय प्रयोगशाला और लघु प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए। जांच के बाद प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में 72 नमूने दूषित पाए जाने की पुष्टि की गई है। Regional health laboratory की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 16% पानी के नमूने दूषित होने का खुलासा हुआ है।

Similar News