जहरीला फल खाने से 20 बकरियों की मौत,10 गंभीर

सतना जहरीला फल खाने से 20 बकरियों की मौत,10 गंभीर

Safal Upadhyay
Update: 2022-11-28 07:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा तहसील के ग्राम भटनवारा में जहरीला फल खाने से 20 बकरियों की मौत हो गई, वहीं 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। पशु पालन विभाग के डॉक्टर आरसी सिंगरौल ने बताया कि हमेशा की तरह रविवार की सुबह बालकरण यादव और शंभू चौधरी अपनी बकरियों को लेकर चराने निकले थे। इस दौरान सतना-अमरपाटन मार्ग के किनारे लगे कटीले पेड़ की पत्ती काटकर बकरियों को खिलाने लगे।

पत्तियों के बीच में फल भी लगे थे, जिनको खाते ही अधिकांश बकरियां जमीन पर गिरकर तड़पने लगीं। यह देखकर दोनों लोग सकते में आ गए। उन्होंने फौरन डॉक्टर सिंगरौल से सम्पर्क किया, जो टीम के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचे और बकरियों के इलाज में जुट गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी 20 बकरियों को नहीं बचा पाए। अभी भी 10 की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अन्य खतरे से बाहर हैं।

 

Tags:    

Similar News