शारदीय नवरात्रि पर 20 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

पुख्ता रहीं सभी व्यवस्थाएं  शारदीय नवरात्रि पर 20 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-16 09:51 GMT
शारदीय नवरात्रि पर 20 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना काल के बाद पहली बार पूरी क्षमता के साथ मां शारदा का मंदिर आमजन के लिए खोल दिया गया था, वहीं विशेष रेल गाडिय़ों के साथ ही नियमित ट्रेनों का स्थायी स्टॉपेज भी शुरू किया गया, जिससे मैहर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। 7 से 14 अक्टूबर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 20 लाख भक्तों ने माता के दर्शन किए। 9वीं तिथि पर तकरीबन डेढ़ लाख दर्शनार्थी देवी धाम पहुंचे थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर मेला क्षेत्र में भीड़ के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी, जिससे छिटपुट मामलों को छोड़कर कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। एसडीएम एवं मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख धर्मेन्द्र मिश्र और एसडीओपी हिमाली सोनी ने पूरे समय अपनी टीम के साथ स्थितियों पर नजर रखते हुए मेला सम्पन्न कराया। 
पूर्व मुख्यमंत्री और एडीजी ने की सराहना -
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुलकर की सराहना , तो 9वीं पर मैहर पहुंचे रीवा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसपी धर्मवीर सिंह की पीठ थपथपाई। उल्लेखनीय है कि भारी भीड़ में 303 बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अपनों से बिछड़ गए थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दस्तयाब कर परिजनों से मिलाने में अहम भूमिका निभाई, तो दिव्यांगों और बुजुर्गो को देवी दर्शन में हर संभव सहूलियत प्रदान की। गौरतलब है कि 2 एडिशनल एसपी के साथ 1 हजार जवान मेला क्षेत्र में तैनात किए गए थे।
 

Tags:    

Similar News