2.79 लाख की कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त  - नागौद क्षेत्र में आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

2.79 लाख की कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त  - नागौद क्षेत्र में आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-15 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद क्षेत्र में हाथ भट्टी शराब के निर्माण से लेकर बिक्री के खिलाफ आबकारी अमले ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए पौने 3 लाख का लाहन और मदिरा जब्त कर ली है तो 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर को संयुक्त टीम ने पिपरोखर गांव में नदी के किनारे छापा मारकर सर्चिंग कराई तो लावारिश हालत में सैकड़ों ड्रम, डिब्बों व अंडरग्राउंड चेम्बरों में सड़ रहा 10 क्विंटल से ज्यादा लाहन हाथ लगा, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 175 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। भौगोलिक रूप से मुश्किलों भरे इलाके में कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आया, पर मुखबिरों से अवैध फैक्ट्री चलाने वालों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं जिनके सहारे आने वाले दिनों में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। 
यहां भी की गई कार्रवाई
संयुक्त दल ने इसके बाद पिपरोखर के सेमरिया टोला में दबिश देकर पूनम कोल पति लवकुश, डुडही निवासी मनोज कोल पुत्र धन्नू 22 वर्ष और अजय पाल सिंह पुत्र देवशरण पाल सिंह 33 वर्ष निवासी अटरा के कब्जे से 12 हजार रूपए की 45 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर ली तो वहीं प्रेमलाल कोल 45 वर्ष निवासी डुडहा और मंजू कोल 30 वर्ष निवासी पनगरी से 6 हजार की 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कायमी की गई। आरोपियों से 90 किलो लाहन बरामद कर नष्ट किया गया।
ये रहे शामिल
जहरीली शराब के खिलाफ अभियान में आबकारी अमले की तरफ से कंट्रोल रूम प्रभारी व सहायक जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत, एसबी कोरी, एसएन राय, सब इंस्पेक्टर गोविंद साहू, विजय सिंह, अजय श्रीवास्तव, राकेश अवधिया और सोनिया ठाकुर तो पुलिस टीम से एएसआई आरएस वर्मा, अशोक सेंगर, प्रधान आरक्षक कृष्णपाल तिवारी, आरक्षक शिवराज सिंह, मनोज शुक्ला, अमित खैरवार, धर्मेन्द्र सिसोदिया, पुष्पेंद्र सिंह, धु्रव कुमार पाल और निशा अहिरवार ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News