सतना के खनिज कारोबारी के फॉर्महाउस से 3 करोड़ नकद और 3 किलो सोने की लूट

सतना के खनिज कारोबारी के फॉर्महाउस से 3 करोड़ नकद और 3 किलो सोने की लूट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-25 08:30 GMT
सतना के खनिज कारोबारी के फॉर्महाउस से 3 करोड़ नकद और 3 किलो सोने की लूट

डिजिटल डेस्क  सतना । कोलगवां थाना अंतर्गत शिवपुरवा में एक खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्महाउस के कच्चे मकान से 3 करोड़ की नकदी के साथ लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपए मूल्य की सोने की 3 किलो की सिल्लियों की लूट का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। घटना की खबर पर पहले एसपी धर्मवीर सिंह यादव और फिर रीवा डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि महज एक चौकीदार की दम पर शहर से  दूर वीराने में स्थित फार्महाउस में इतनी बड़ी रकम के साथ इतनी मात्रा में स्वर्णाभूषण रखने का औचित्य क्या था? श्रवण पाठक, पूर्व खनिज मंत्री स्व.बृजेन्द्रनाथ पाठक के भाई हैं। 
कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से लैस थे बदमाश
 एसपी ने बताया कि बुधवार को कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से  लैस 4 आरोपी बुधवार को शिवपुरवा गांव के पास निर्जन में स्थित खनिज कारोबारी के 18 एकड़ के फार्म हाउस पर पहुंचे। आरोपियों ने बाहर  सो रहे चौकीदार बसंत आदिवासी (28 वर्ष ) को पकड़ा और उसी के कंबल से हाथ पैर बांध कर दूर गेहंू के खेत में फेंक दिया। एक आरोपी चौकीदार के पास ही रहा और शेष 3 आरोपियों ने फार्महाउस के अंदर लगभग 2800 वर्ग फुट पर बने कच्चे घर का ताला तोडकऱ घर के अंदर घुस गए। आरोपियों ने दूसरा ताला तोड़ा और अंदर रखी 3 करोड़ की नकदी तथा 3 किलो सोना लूट कर भाग गए। आरोपी चौकीदार का मोबाइल भी ले गए। चौकीदार के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसने सुबह 6 बजे एक ग्रामीण के मोबाइल से श्रवण पाठक को घटना की सूचना दी। कोलगवां पुलिस को घटना की जानकारी सुबह 10 बजे मिली। 
 

Tags:    

Similar News