सतना से यूपी के आजमगढ़ जा रही गिट्टी   के 37 ओवर लोड ट्रक रीवा में पकड़े गए 

 सतना से यूपी के आजमगढ़ जा रही गिट्टी   के 37 ओवर लोड ट्रक रीवा में पकड़े गए 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-08 09:37 GMT
 सतना से यूपी के आजमगढ़ जा रही गिट्टी   के 37 ओवर लोड ट्रक रीवा में पकड़े गए 

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर की स्टोन के्रेशर से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही ओवर लोड गिट्टी के 37 ट्रक रीवा पुलिस ने पकड़ कर जब्त कर लिए हैं। सभी ट्रक सिरमौर मार्ग पर गोंदहा मोड़ पर निर्माणाधीन पुल में पानी का तेज बहाव होने के कारण कई दिनों से खड़े थे। पुलिस, खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने धर पकड़ की कार्रवाई दोपहर साढ़े 12 बजे  की। कार्रवाई के दौरान लगभग डेढ़ दर्जन ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गए। 
17 ट्रकों में टीपी तक नहीं:——-
जांच के दौरान 10 ट्रक चालकों ने जहां अपने मोबाइल पर टीपी दिखाई वहीं 17 ट्रक ड्राइवर गिट्टी के परिवहन से संबंधित टीपी तक नहीं दिखा पाए।  जिन ट्रकों के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं, उनके वाहन मालिकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है, प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों पर 8 टन से ज्यादा लोड ट्रकों का आवागमन  प्रतिबंधित हैं कार्रवाई के दौरान जिन ट्रकों में 12 से 13 टन गिट्टी लोड थी उनके खिलाफ ओवर लोड के प्रकरण बनाए गए हैं।  प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों ने रीवा के एसपी राकेश सिंह को इस आशय की जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क पर ओवर लोड वाहनों का आवागमन हो रहा है। जिससे सड़क की हालत  खराब गई है। पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को वस्तु स्थिति से अवगत कराया और इस तरह से एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।     
 ये आए पकड़ में :—————-
यूपी54टी-9252, यूपी 53 सीटी- 1714, यूपी 50 बीटी- 9711, यूपी 50बीटी- 5082, यूपी 50बीटी- 8999, यूपी 50सीटी- 1713, यूपी 50 सीटी-3323, यूपी 50 सीटी-1811,यूपी 50सीटी-3799, यूपी 50बीटी-8413, यूपी 50सीटी-1699,यूपी 50सीटी-1731,यूपी 50सीटी-1719, यूपी 50बीटी-5169,यूपी 50बीटी-7578,यूपी 50बीटी-8986,यूपी 50बीटी-9027,यूपी 50बीटी-8071,यूपी 50सीटी-3738,यूपी 50बीटी-8185,यूपी 50एटी-4959,यूपी 50सीटी-3327,यूपी 50सीटी-2026ए यूपी 50बीटी-8909ए यूपी 54टी-2895ए यूपी 50सीटी-3787,यूपी 53सीटी-5443, यूपी 50सीटी-1341,यूपी 50सीटी-1014,यूपी 50बीटी-8999,यूपी 50 एटी-3863,यूपी 50सीटी-7788 और यूपी 50बीटी-3869 शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News