अलग-अलग 7 सड़क हादसों में 5 की मौत, 10 घायल 

अलग-अलग 7 सड़क हादसों में 5 की मौत, 10 घायल 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-16 10:06 GMT
अलग-अलग 7 सड़क हादसों में 5 की मौत, 10 घायल 

डिजिटल डेस्क सतना। 48 घंटों के दौरान जिले में अलग-अलग 7 सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, तो 10 ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्र्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है। 
केस -1
अमदरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर झुकेही मोड़ में रविवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे किसी वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार अभिषेक मिश्रा पुत्र एसके मिश्रा 28 वर्ष निवासी प्रेम विहार कालोनी थाना कोतवाली की मौके पर मौत हो गई और उनके बड़े भाई घायल हो गए। दोनों युवक सोमवार को भाईदूज पर्व मनाने के लिए निजी वाहन से जबलपुर में रहने वाली बहन की ससुराल जा रहे थे। मृतक और घायल के पिता एसके मिश्रा सतना रेल जंक्शन के प्रबंधक हैं। घटना की सूचना मिलते ही श्री मिश्रा परिजनों और रिश्तेदारों के साथ घटना स्थल पहुंच गए थे। 
केस -2
दो बाइकों की भिड़ंत में एक मृत
रामनगर थाना अंतर्र्गत पपरा पहाड़ में रविवार शाम को लगभग 4 बजे दो मोटर साइकिलों की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें 28 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह बरगाही पुत्र मनोज सिंह निवासी रावतसर,थाना चौराहा, रीवा की सिर पर चोट लगाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ताला थाने की एफआरवी के द्वारा गोविंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया,जहां से उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया। 
केस -3
राहगीरों को टक्कर मारकर पलटा आटो, महिला की मौत
नयागांव पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से दीपदान के लिए पार्वती देवी पत्नी गोली सिंह 60 वर्ष निवासी बाबागंज अपने परिवार की बिटोल सिंह 45 वर्ष, शांतिदेवी 52 वर्ष, प्रभावती सिंह 48 वर्ष और कमलेश कुमार के साथ शनिवार सुबह चित्रकूट पहुंचीं थीं। सभी लोग मंदाकिनी में डूबकी लगाने के बाद परिक्रमा के लिए जा रहे थे, तभी शाम लगभग 4 बजे पडहा मोड़ पर तेज रफ्तार आटो टक्कर मारते हुए पलट गया। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें जानकीकुंड में प्राथमिक उपचार के बाद कर्बी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पार्वती देवी की मौत हो गई। 
केस -4
नागौद पुलिस ने बताया कि हरदुआ कला निवासी परमलाल सेन पुत्र लल्ला प्रसाद 55 वर्ष रविवार शाम को लगभग 4 बजे खेतों की तरफ से बकरियां लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 75 गांव के पास ही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार तीनों युवक नशे में धुत्त थे। हादसे में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को  तुरंत नागौद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मलहम पट्टी कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, तब पुत्र विनीत एम्बुलेंस से परमलाल को जिला चिकित्सालय ले आया मगर शाम करीब 7 बजे यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
केस- 5
कोटर पुलिस के मुताबिक नई बस्ती निवासी राकेश कुमार चौधरी पुत्र विश्राम चौधरी 35 वर्ष अपने घर में ही चाय-पान की दुकान चलाता था। रविवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे जब वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था,तभी तेजी से आई बाइक क्रमांक एमपी 19 -1911 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में पत्नी शकुंतला और भाई रमेश आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए। यहां पर इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया। 

Tags:    

Similar News