54 करोड़ का फ्लाई ओवर , साढ़े 4 वर्ष बाद भी बन नहीं बन पाया 

कछुआ चाल - 1.46 करोड़ की स्ट्रीट लाइट के लिए टेंडर तक जारी नहीं हुआ   54 करोड़ का फ्लाई ओवर , साढ़े 4 वर्ष बाद भी बन नहीं बन पाया 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-18 09:42 GMT
  54 करोड़ का फ्लाई ओवर , साढ़े 4 वर्ष बाद भी बन नहीं बन पाया 

डिजिटल डेस्क सतना। शहर के अंदर नेशनल हाइवे पर साढ़े 4 वर्ष से निर्माणाधीन 54 करोड़ का फ्लाई ओवर फिलहाल आसमान से गिर कर खजूर में अटक गया है। इसी बीच सेतु निगम के इस उड़ान पुल की निर्माण लागत में जहां 17 करोड़ का इजाफा हुआ है, वहीं 1 करोड़ 46 लाख की लागत से प्रस्तावित स्ट्रीट लाइट के लिए नगर निगम ने अभी तक टेंडर कॉल करने की टेंशन नहीं ली है। स्ट्रीट लाइट के लिए बजट सेतु निगम को देना है। तमाम एक्सटेंशन के बाद अंतत: इसी माह सितंबर में उड़ान पुल को लोकार्पित करने का दावा किया गया था। जानकारों की मानें तो कछुआ चाल पर अगर चाबुक नहीं पड़ा तो आगामी 3 माह भी कम पड़ेंगे। 
स्टील वर्क से बढ़ा 17 करोड़ का बोझ :--- 

फ्लाईओवर के निर्माण  के लिए  मार्च-2016 में स्काई लॉर्क को  37 करोड़ का वर्कआर्डर मिला था। तब निर्माण की टाइम लिमिट 24 माह निर्धारित की गई थी। सेतु निगम के इस काम की लागत में एकमुश्त 17 करोड़ का इजाफा तब हो गया जब सेमरिया चौक में स्टील वर्क का निर्णय लिया गया। लगभग 11 हजार टन के स्टील वर्क की समस्या के समाधान के बाद भी निर्माता कंपनी के  साढ़े 9 करोड़ रुपए विगत डेढ़ साल से भुगतान की प्रत्याशा में फंसे हुए हैं। लिहाजा मौके पर काम बेमन से चल रहा है। 
सांसद ने किया निरीक्षण :----------
 सांसद गणेश सिंह ने भी शुक्रवार को निर्माणाधीन फलाईओवर को पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान स्काई लॉर्क के प्रतिनिधि एनके शर्मा ने उन्हें बताया कि ब्रिज का स्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है।  ऊपरी सतह पर 40 एमएम बीसी डामर कोट और 25 एमएम मेस्टिक के काम बाकीं हैं। श्री शर्मा ने बताया कि 1100 मीटर की लंबाई में लगभग 300 वर्ग मीटर बीसी वर्क भी किया जाना है। मगर, बारिश के कारण प्लांट बंद हैं। डामर अगले माह मिलेगा। एक और दावे के मुताबिक शत-प्रतिशत काम आगामी अगले माह में पूरा कर लिया जाएगा
 

Tags:    

Similar News