सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में लगे फेरे - सादे कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में लगे फेरे - सादे कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-03 10:15 GMT
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में लगे फेरे - सादे कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 

डिजिटल डेस्क उमरिया । लॉकडाउन के चौथे चरण में  चंदिया के भूतेश्वरनाथ मंदिर में विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। बेहद सादे कार्यक्रम में वर-वधु पक्ष की तरफ से 10-10 लोग शामिल हुए। पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ औपचारिकता पूर्ण कराई। मास्क लगाकर दुल्हा-दुल्हन ने वरमाला पहनाई। घर में भोजन कराकर दुल्हन को चंदिया से उमरिया विदा कर दिया गया। यह नजारा चंदिया के भूतेश्वरनाथ शिव मंदिर का था। 
मंगलवार को छुहाई मोहल्ला निवासी सुखसेन कोल ने बताया दोनों परिवार की रजामंदी से तीन माह पहले विवाद के लिए सहमति बन गई थी। वर-वधु भी एक दूसरे से मिलकर पसंद कर चुके थे। तैयारी में अनाज, श्रंगार, दहेज आदि की व्यवस्था भी कर ली। इसी दौरान लॉक डाउन लग गया। लिहाजा दोनों परिवार ने सादे कार्यक्रम के साथ विवाद करने का निर्णय लिया। क्योंकि घर में दो अन्य पुत्री व एक बेटे की जिम्मेदारी थी। यदि यह शुभ कार्य टलता तो रिश्ते में अनिश्चतता बनी रहती। इसलिए वर पक्ष चंद्रशेखर कोल के पिता सियाराम निवासी लालपुर ने अपनी सहमति दी। दोनों परिवारों ने बच्चों की खुशियों को देखते हुए मंदिर में सात फेरे लगवा दिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह में मास्क का ख्याल रखा गया। सीमित लोग भी बुलाए गए। देर शाम वधु अंचल (19) अपने ससुराल गांव लालपुर पति चंद्रशेखर पिता सियाराम (23) के साथ विदा हो गई। 
 

Tags:    

Similar News