साइंस सेंटर के काम में तेजी लाएं, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की शिरकत

नागपुर साइंस सेंटर के काम में तेजी लाएं, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की शिरकत

Tejinder Singh
Update: 2021-12-19 12:07 GMT
साइंस सेंटर के काम में तेजी लाएं, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की शिरकत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन, नागपुर महानगर पालिका और विज्ञान प्रसार के संयुक्त तत्वावधान में अपूर्व विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को विज्ञान मेले में केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने भेंट दी। गडकरी ने मनपा शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर को गरोबा मैदान स्थित शाला में प्रस्तावित साइंस सेंटर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, दो महीने के भीतर इसका काम शुरू हो जाना चाहिए।  एआरटीबीएसई के सचिव सुरेश अग्रवाल ने अगले वर्ष विज्ञान मेला के रजत महोत्सव की जानकारी दी। मेले में वरिष्ठ गांधीवादी विचारक रघु ठाकुर, महानगर पालिका के शिक्षण सभापति दिलीप दिवे, क्रीड़ा सभापति प्रमोद तभाने, पार्षद सुनील अग्रवाल, रूपा राय, उज्ज्वला शर्मा, कर उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, आर्किटेक्ट अश्विनी बोंदाडे, जांजगीर (छग) जिला भाजपाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्था के निदेशक रवींद्र रमतकर, पूर्व संचालक नारायण जोशी प्रमुखता से उपस्थित थे।  अतिथियों का स्वागत ब्रह्मानंद स्वाईं ने किया।  अपूर्व विज्ञान मेला में तकनीकी सहयोग प्रदान करने वाले संजय देशभ्रतार का सत्कार गडकरी के हाथों किया गया। 

बैटरी ऑपरेटेड साइकिल

विज्ञान मेला में श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय, महल के विज्ञान शिक्षक सुभाष किरपाने द्वारा तैयार की गयी बैटरी चलित साइकिल का अवलोकन भी गडकरी ने किया।  यह साइकिल 12 वॉट की दो बैटरी से चलती है। गडकरी ने इसमें उपयोग किए गए सामानों की जानकारी भी ली।  एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद यह साइकिल 70 किमी तक चलती है। 

मेला का अंतिम दिन

रविवार को प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। राष्ट्रभाषा परिवार द्वारा विज्ञान संबंधी पथनाट्य का प्रदर्शन किया जाएगा। विज्ञान मेला सुबह 11 से शाम 4 बजे तक राष्ट्रभाषा भवन परिसर (उत्तर अंबाझरी मार्ग, आंध्र एसोसिएशन भवन के बगल में) में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विज्ञान प्रेमियों के लिए शुरू रहेगा। प्रवेश निःशुल्क है।

 

 

 

Tags:    

Similar News